पुलिस टीम ने दो साल से फरार 60,000/- रु के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में !
क्राईम ब्रांच, सायबर सैल व थाना नागदा मण्डी पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी सलमान लाला को किया गिरफ्तार ।
पुलिस टीम ने दो साल से फरार 60,000/- रु के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
25.83 ग्राम एमडीएमए ड्रग कीमती लगभग 25,00,000/-रू (पच्चीस लाख रूपये, अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के आरोपी से किया जप्त।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश व राजस्थान राज्य के विभिन्न थानों पर एक दर्जन से अधिक अपराध है दर्ज।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो साल से फरार बदमाश का थाना नागदा, क्राईम ब्रांच व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (M.D.M.A) ड्रग के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 30.01.2025 को थाना नागदा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कोडा कुशाक कार में अवैध मादक पदार्थ मैडाफीन (M.D.M.A) लेकर खाचरौद-चांपाखेड़ा-मोकड़ी होते हुए ताल-आलोट की ओर क्रय-विक्रय हेतु ले जाने की फिराक में खड़ा है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः उक्त सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये गये एवं पृथक से टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान चम्बल नदी की पुलिय ग्राम बनवाड़ा पर रवाना किया गया मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार सफेद रंग की स्कोडा कुशाक कार जिसमें एक व्यक्ति दिखा जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सलमान पिता शेरूलाला को मौके पर से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी व कार की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ 25.83 ग्राम मैडाफीन (M.D.M.A.) व बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की कुशाक स्कोडा कार व दो मोबाईल फोन को विधिवत रूप से जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नागदा पर अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।