
=======================
सुवासरा – मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर श्री शिवम संस्था द्वारा सुवासरा नगर परिषद प्रांगण में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष सविता डॉबालाराम परिहार,विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संगीता पंकज काला,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा हरवानी,पार्षद रोडमल दायमा,पार्षद निशा महेश धनोतिया,रेणु प्रकाश जायसवाल, नपा सीएमओ संजय सिंह राठौर,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सोनल उबेजा,गोपाल माली,विष्णु टेलर और भी कई जन उपस्थित थे इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के पंकज काला ने बताया कि मप्र जन अभियान अभियान नवांकुर संस्था द्वारा अंकुर अभियान के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है सभी आमजन से आग्रह है कि आप सब भी बारिश के मौसम में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका अदा करे ।