MP में मेधावी छात्रों को भूल गई सरकार, अब तक नहीं मिली लैपटॉप राशि
MP में मेधावी छात्रों को भूल गई सरकार, अब तक नहीं मिली लैपटॉप राशि
भोपाल। सरकारी स्कूलों का सत्र समाप्त होने में दो माह का समय शेष है, लेकिन अब तक पिछले वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए राशि का वितरण नहीं हो पाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों की संख्या भी शासन को सौंप दी हैं, लेकिन अब तक शासन से लैपटाप के लिए राशि नहीं मिल पाई है।दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जानी है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम जारी हुए 10 माह बीत चुके हैं। अब तक शासन से इसके लिए बजट की स्वीकृति ही नहीं दी गई है।
90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटॉप
इस बार 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि दी जानी है, जिन पर करीब 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि हर साल शासन की ओर से प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
दिसंबर तक मिल जाती थी राशि
अब इस सत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए संशयविद्यार्थियों को पहले यह राशि दिसंबर के अंत तक मिल जाती थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को यह राशि अब तक नहीं मिली है।
2024-25 के छात्रों को भी संशय
अधिकारियों का कहना है कि राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया था, लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली है। इससे विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए राशि नहीं दे सके हैं। इस बार राशि नहीं मिलने से वर्ष 2024-25 की माशिम के 12वीं के मेधावियों को राशि मिलने पर संशय बना हुआ है।
इनका कहना –
प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि का वितरण होना है। इसके लिए शासन स्तर से तिथि निर्धारित होगी। अभी तक इसके लिए बजट नहीं मिला है।
-प्रमोद सिंह, उपसचिव, स्कूल शिक्षा विभाग