23 को अभिनंदन क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक श्री हरदीप सिंह डंग व जनप्रतिनिधि करेंगें शुभारंभ

////////////////////
सीतामऊ- अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ के तत्वाधान में होने जा रहे अभिनंदन क्रिकेट टूर्नामेंट (अभिनंदन ट्रॉफ़ी) का आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे स्थान- श्रीराम विद्यालय खेल मैदान सीतामऊ पर प्रारंभ होने जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री हरदीपसिंह जी डग, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा सीतामऊ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोड़मल वर्मा नप. उपाध्यक्ष सुमित रावत, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, नप. समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों सगठनों पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों की गरिमामय उपस्थित में भव्य शुभारंभ किया जायेगा।
अभिनंदन खेल क्लब समिति अध्यक्ष विवेक सोनगरा ने संस्कार दर्शन को बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों द्वारा भाग लिया जाएगा,विजेता को प्रथम इनाम 21,111 रु राशि ट्रॉफी, व उपविजेता को 11,111 रु राशि ट्रॉफी, मैन ऑफ दी सीरीज पुरुस्कार, अन्य पुरुस्कार दिए जाएंगे, जिसमे मन्दसौर, सुवासरा, सीतामऊ, चौमहला, शामगढ,राजनगर, नाहरगढ, दूधिया सुपर इलेवन, सुरखेड़ा, मानपुरा,किंग्स इलेवन, मन्ना इलेवन, गज्जू बना इलेवन,मोदी इलेवन, स्टार इलेवन, भवानी मंडी,आदि टीमें भाग लेंगी, एवं टूर्नामेंट में मैत्रिक मैच भी नगर परिषद इलेवन , जनपद पंचायत इलेवन, पुलिस विभाग, स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, अधिवक्ताओं इलेवन ,पत्रकार इलेवन की व अन्य विभागीय टिमों में भी मैत्रिक क्रिकेट मैच खेले जाएंगे व पुरुस्कृत किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष विवेक सोनगरा द्वारा सभी से आग्रह भी किया गया है कि टूर्नामेंट मे नगर व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि गण, समाज प्रमुख,विभिन्न सगठनों के पदाधिकारीगण, प्रशानिक अधिकारी गण, वरिष्ठ युवा खेल खिलाड़ी, पत्रकारगण, खेल प्रेमीगण आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं सादर आमंत्रित है टूर्नामेंट आयोजन से पूर्व में मैदानी व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग के लिए नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, सीएमओ जीवनराय माथुर नप.परिषद पूरी टीम के द्वारा सहयोग के लिए समिति व खेल खिलाडीयो की ओर से आभार व्यक्त किया गया।