आदर्श ग्राम कंवला में जन सूचना केन्द्र एवं वाचनालय का हुआ शुभारंभ

आदर्श ग्राम कंवला में जन सूचना केन्द्र एवं वाचनालय का हुआ शुभारंभ
भानपुरा-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में विकासखण्ड भानपुरा की चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला के माध्यम से एक आदर्श ग्राम का चयन कर जन सूचना केन्द्र एवं वाचनालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कंवला के सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह गौड़ द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया जिसमें ग्रामीण जन भी सहभागी रहे। जन सुचना केन्द्र एवं वाचनालय के माध्यम से ग्रामीणों को मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी, साथ ही वाचनालय के माध्यम से युवाओं, बुजुर्गों को साहित्यिक,जानकारी प्राप्त हो सकेगी।नवांकुर समन्वयक नितेश चौहान द्वारा ग्राम पंचायत कंवला के ग्रामीण जनों को आदर्श ग्राम कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई जिसमें गांव की स्वच्छता, जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, वाचनालय ,विवाद एवं नशा मुक्त गांव बने, नर्सरी, किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करना, उर्जा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण, आदि मुख्य कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कंवला के सरपंच प्रतिनिधि, सचिव, परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े, नवांकुर संस्था एवं ग्रामीण उपस्थित रहे आभार नवांकुर समन्वयक नितेश चौहान ने माना।