मंदसौर जिलासीतामऊ

श्री सीताराम बालाजी माउखेड़ा का दरबार, आस्थावान भक्तो को मिलेगा सनातनी छोटे सरकार का आशीर्वाद

प्रति मंगलवार 12 बजे होगी विशेष महाआरती

सीतामउ-सीतामउ से महज 03 किलोमीटर दूर श्री सीताराम बालाजी धाम माउखेड़ा मे कल मंगलवार को बालाजी का विशेष दरबार लगेगा जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है,,विगत दिनों ही यँहा श्री सीताराम बालाजी धाम की स्थापना हुई है

जँहा श्री सनातनी छोटे सरकार बालाजी कृपा से आने वाले भक्तों के कष्ठ,,पीड़ा व समस्याओ का समाधान करेंगे साथ ही प्रति मंगलवार दोपहर 12 बजे यँहा बालाजी की विशेष महाआरती होगी। श्री सनातनी छोटे सरकार ने बताया कि बालाजी की कृपा से बालाजी में आस्था व विश्वास रखने वाले भक्त अपने घर या गाँव के मन्दिर में भी सुफारी अथवा नारियल से अर्जी लगा सकते है साथ ही जो भक्त घर पर भी अर्जी नही लगा सकते वो प्रति मंगलवार प्रातः 09 बजे श्री सीताराम बालाजी धाम माउखेड़ा पहुँचे जँहा बालाजी कृपा से उनके मन मे उठते प्रश्नों के साथ अन्य समस्याओं के समाधान का मार्ग भी बताया जाएगा बालाजी कृपा से अनेको भक्तो पर अबतक बालाजी की कृपा हुई है व जिनकी आस्था विश्वास बालाजी में है उनको निश्चिक्त ही बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कल दिनांक 28 जनवरी मंगलवार प्रातः 09 बजे से लगेगा दरबार,,दोपहर 12 से 01 बजे तक होगी विशेष महाआरती व 03 बजे दरबार का विश्राम होगा अतः भक्तजन अपनी सुविधानुसार समय पर पहुँचे।

श्री सनातनी छोटे सरकार का मुकाम भी माउखेडा है पूर्व में जमुनिया शंकर में दरबार लगाते थे व जबलपुर से इन्होंने शिक्षा ग्रहण की है,,बाल्यावस्था से ही भक्ति साधना में लीन होने से बालाजी की विशेष कृपा इनपर है व उसी कृपा से भक्तों की पीड़ा हरने का मार्ग प्रशस्त करते है जिन्हें विश्वास हो वो अवश्य पधारे साथ ही प्रेत बाधा मुक्ति भी यँहा मिलेगी।

जँहा विज्ञान भी काम नही करता वँहा आस्था व विश्वास काम करता है और कलयुग में बालाजी जी भक्ति एवं शक्ति का जीवंत स्वरूप है हमारी पोस्ट का उद्देश्य बस धार्मिक स्थलों का प्रचार प्रसार एवं वँहा आस्था विश्वास के कारण हो रहे भक्तो के कष्ट निवारण के वीषय में बताना मात्र है आप अपने विवेक से निर्णय लेकर बालाजी में आस्था विश्वास रख श्री सीताराम बालाजी धाम माउखेड़ा तहसील सीतामउ जिला मन्दसौर पहुँचे विस्तृत जानकारी आपको वन्ही से प्राप्त होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}