खाचरोद पुलिस ने पकड़े 5 एमडी तस्कर। मीण फंटा उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर दो कार में दबोचा
खाचरोद पुलिस ने पकड़े 5 एमडी तस्कर।
मीण फंटा उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर दो कार में दबोचा, 38 ग्राम एमडी नशीला मादक पदार्थ जप्त किया।
असलम खान – संस्कार दर्शन खाचरौद
38 ग्राम एमडी नशीला मादक पदार्थ जप्त किया।उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ नीरंतर की जा रही है उसी कड़ी में खाचरोद पुलिस को मुखबीर की सुचना से वाहन चेकिंग के दोरान उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे मीण फंटे से दो कार में 5 आरोपी को दबोचा जीनके पास 38 ग्राम एमडी मादक पदार्थ जीसकी किमत 3 लाख 80 हजार बताई गई है पुलीस कार्यवाही में टिआई धनसिंह नलवाया ने बताया दो कार में पकड़ाए आरोपी
1.शाहरुख पिता सलीम मेव उम्र 27 वर्ष, निवासी जुना शहर खाचरोद
2.अरशद पिता आबिद खान उम्र 26 साल निवासी महावीर कालोनी जावरा
3.अलमास युसूफ मेव उम्र 21 साल निवासी झण्डा चौक बडावदा, दो आरोपी तराना के
4.शकील पिता अनवर खान जाति मेवाती उम्र 24 साल निवासी नयापुरा तराना,
5.यश पिता ब्रजेश मुंदडा जाति माहेश्वरी उम्र 24 साल निवासी नयापुरा तराना को गिरफ्तार किया है, दो कार सहित 5 एंड्रायड मोबाईल व 25300 रुपये नगदी भी जप्त की है
सभी को कोर्ट में पेश करके जेल पहुंचाया गया ।