गुप्ता बेस्ट मैथ्स लैब संचालक के लिए पुरस्कृत

गुप्ता बेस्ट मैथ्स लैब संचालक के लिए पुरस्कृत
कयामपुर- एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक , ग्राम ऐरा के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व श्री परमानंद धाकड़ द्वारा गणित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को बेस्ट मैथ्स लेब संचालन के लिए पुरस्कृत कर पुरस्कार राशि दी गई। यह पुरस्कार अभी तक के प्राप्त सभी पुरस्कारों में सरप्राइस पुरस्कार है क्योंकि इससे पहले के सभी पुरस्कार पूर्व घोषित पुरस्कार रहे जिनके बारे में पहले से पता था कि किस दिन पुरस्कार प्राप्त होगा। लेकिन आज प्राप्त होने वाला पुरस्कार बिना किसी पूर्व सूचना के सरप्राइज पुरस्कार रहा और यह ऐसे व्यक्तित्व से प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ जिनकी कार्यशैली को देखकर उनका अनुसरण कर इस शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ग्राम एरा के सभी गणमान्य नागरिकों, प्राचार्य , शिक्षक साथियों, श्री परमानंद धाकड़ , इंडेन गैस एजेंसी के संचालक श्री दिनेश धाकड़, सभी प्यारे विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और इस पुरस्कार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पुरस्कार को प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक अच्छा करने की प्रेरणा प्राप्त हुई।