
–सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती वर्षा पाटीदार द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया | प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | इस अवसर पर जनपद सदस्य नंदकिशोर जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार, उप सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल, पूर्व सरपंच नरसिंग गुजराती, पूर्व जनपद सदस्य दरबार सिंह, जन शिक्षक दिनेश पांचाल, सचिव नरेंद्र शुक्ला, सहायक सचिव समरथ परमार, शिक्षिका वर्षा कुशवाह, किरण शर्मा, नजमा मंसूरी शिक्षक संजय गुप्ता, प्रकाश सोनार्थी, प्रवीण शर्मा एवं सभी पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे | ग्राम पंचायत द्वारा राज्य स्तरीय मोगली प्रतियोगिता में विजेता रही बालिका दीपिका प्रजापत का सम्मान किया तथा कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार तथा मिठाई का वितरण किया गया |