सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश

राज्यपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद को किया सम्मानित 

राज्यपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद को किया सम्मानित 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया और कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। यह पहल न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त बनाने का प्रमाण है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति अधिकारियों की जिम्मेदारी और प्रयासों का सम्मान भी। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, अपने चुनावी तंत्र की मजबूती और पारदर्शिता के लिए जाना जाता है। इस तंत्र की सफलता के पीछे वे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 25 जनवरी को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में ऐसे ही अधिकारियों का सम्मान किया जाना, उनके योगदान की मान्यता का प्रतीक है। चाहे बात हो लोकसभा चुनाव के संचालन की या कानून व्यवस्था बनाए रखने की, अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। झाबुआ, रतलाम, अशोकनगर और भिंड जैसे जिलों के कलेक्टर और एसपी ने निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अलावा, विशेष श्रेणी पुरस्कार और स्वीप गतिविधियों में नवाचार के लिए कई अधिकारियों का सम्मान यह दर्शाता है कि केवल प्रशासनिक दक्षता ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 कलेक्टर, 5 पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल इस कार्यक्रम में अधिकारियों को सम्मानित किया गया।सम्मानित अधिकारी झाबुआ से नेहा मीना, रतलाम से राजेश बाथम, अशोकनगर से सुभाष कुमार द्विवेदी, झाबुआ से सत्यनारायण दर्रो, रतलाम से डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अशोकनगर से मुकेश कुमार शर्मा। विशेष श्रेणी पुरस्कार से आईटी और स्वीप गतिविधियों में नवाचार के लिए नर्मदापुरम की सोनिया मीना, ग्वालियर की रुचिका चौहान, भोपाल के कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ऋतुराज सिंह और रितेश शर्मा को सम्मानित किया।

कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अघिकारियों में शिवपुरी से वीरेंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर और अमन सिंह राठौड़ एसपी, लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी कलेक्टर, अभिषेक आनंद तत्कालीन एसपी श्योपुर, संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर और असित यादव एसपी इसके साथ ही उत्कृष्ट बीएलओ के रूप में धार के घनश्याम चौहान, रतलाम के तोलाराम निनामा, सिंगरौली के अरुण कुमार पनिका, और सागर के जयंत कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य का सम्मान किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमान सिंह को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया।

मंदसौर पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनंद हुए सम्मानित

मंदसौर पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनंद को लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिला श्योपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया गया पुरस्कृत।

आज दिनांक 25.01.25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में पुलिस अधीक्षक श्योपुर रहते जिला श्योपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद को माननीय राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन श्री मंगूभाई पटेल द्वारा भोपाल में पुरस्कृत किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन और मतदाता पुनरीक्षण के लिए अधिकारी हुए सम्मानित

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लोक सभा निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्रीमती नेहा मीना, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलामराजेश बाथम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर सुभाष कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया। लोकसभा निर्वाचन-2024 के स्वीप गतिविधियों में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य हेतु भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, ग्वालियर की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन-2024 में उत्कृष्ट कानून-व्यवस्था के लिए शिवपुरी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, श्योपुर के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक असित यादव को सम्मानित किया। लोकसभा निर्वाचन संचालन 2024 में प्रदेश स्तर से कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमान सिंह को भी सम्मानित किया।

इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहडोल झोन के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर और आईटी इनिशिएटिव एवं स्वीप गतिविधियों का विशेष श्रेणी पुरस्कार नर्मदापुरम की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना को सम्मानित किया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलीराजपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय अरविन्द बेडेकर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर, रायसेन के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दुबे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष शर्मा, दतिया के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना को सम्मानित किया गया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में रायसेन सिलवानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सौरभ मिश्रा और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भरत सिंह मांडले, दतिया भांडेर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीसंतोष तिवारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील प्रभास, शिवपुरी करेरा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय शर्मा और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कल्पना शर्मा को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र क्रमांक 177-छाछकुआँ जिला धार के बी.एल.ओ. घनश्याम चौहान, मतदान केन्द्र क्रमांक 43-मा.विद्यालय सोमारूण्डीकला जिला रतलाम के तोलाराम निनामा, मतदान केन्द्र क्रमांक 223-सिद्धीखुर्द जिला सिंगरौली के अरूण कुमार पनिका, मतदान केन्द्र क्रमांक 326-कुशमहांकला जिला उमरिया के धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 183- अम्बेडकर वार्ड जिला सागर के जयंत कुमार विश्वकर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 135-भोजपुर जिला रायसेन के मनीष कीर, मतदान केन्द्र क्रमांक 81-हरदा जिला हरदा की सीमा सोनी और मतदान केन्द्र क्रमांक 167-दीक्षितपुरा जिला जबलपुर के मनीष जैन को सम्मानित किया गया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश यादव, अनुभाग अधिकारी श्रीमती अनुकृति मिश्रा, सहायक अनुभाग अधिकारी श्रीमती सुजाता चिन्चोलकर, सहायक प्रोग्रामर प्रवास जैन और प्रोग्रामर विनय देशमुख को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}