चौमहला /झालावाड़ –
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार के प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


संस्कार दर्शन /रमेश मोदी उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया । झंडा रोहन उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी ने किया ,परेड की सलामी पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ,व उपखंड अधिकारी ने संयुक्त रूप से खुली जीप में सवार होकर ली ,इस अवसर पर सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों व छात्रोंओं ने विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ,जिसमे रानी पद्मावती जोहर ,रामदेव पीर , जय जवान जय किसान लघु नाटिका आकर्षक का केंद्र रहे ,इसके बाद मंच पर विराजित आमंत्रित गणमान्य नागरिकों ,व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान विद्यालय परिवार की और से प्रधानाचार्य द्वारा किया गया , इसके पश्चात समाजसेवी ,भामाशाहों व सरकारी विभागों में पदस्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपखंड अधिकारी द्वारा प्रतीक चिह्व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह से पूर्व कस्बे में ग्राम पंचायत सरपंच ,वार्ड पंचों व गणमान्य नागरिकों ,सहित स्कूली विद्यार्थियों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली गई ,इस दौरान पंचायत भवन पर सरपंच प्रेमलता भंडारी ,गंगधार क्रय विक्रय समिति में अध्यक्ष संदीप बना झाला ,राजकीय बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य ,ग्राम सेवा सहकारी समिति में भाजपा नगर अध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा ,व झंडा चोक पर शंकर लाल जैन चायडॉ ने ध्वजारोहण किया।