रतलामआलोट

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट, रतलाम 2 में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट, रतलाम 2 में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

– पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुनील जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि तहसीलदार सुश्री सोनम भगत थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री निर्मला कलमे एवं शासकीय कन्या विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ‘अभ्युदय 2025’ की थीम को रेखांकित किया।

एसडीएम सुनील जायसवाल ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा, “नवोदय विद्यालय जैसी संस्था में अध्ययन करना विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है। यदि मुझे पुनः पढ़ने का अवसर मिले, तो मैं भी नवोदय जैसी संस्था में पढ़ना चाहूँगा।”

मुख्य अतिथि तहसीलदार सुश्री सोनम भगत ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को संपूर्ण विकास के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को संदेश परक बताया तथा शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को सदैव प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।

विद्यालय के संगीत शिक्षक गजानन रणदिवे एवं अन्य शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, आत्मविश्वास, राष्ट्रीय एकता, योगासन,सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नृत्य, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दिया।

इस अवसर पर विद्यालय टॉपर दुर्विका झंवर सहित विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के दिव्यांग छात्र रोहित शर्मा को अतिथियों द्वारा व्हीलचेयर भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी, विद्यार्थी मंथन राजपुरोहित एवं छात्रा दुर्विका झंवर एवं ग्रुप द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य सुचिता खुराना ने किया।

इस सफल आयोजन में कला शिक्षक मेघराज मीणा, परवेज खान, पद्मिनी मोहंता, इनाम अली, हेमंत जाटव, राम राणावत, तृप्ति पटेल, सीमा जाट, योगीराज वाघेला, गिरिराज सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}