रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 12 मार्च 2023

राजस्व अधिकारी मात्र अफसर बनकर बैठे नहीं रहे जनता के काम करें

बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 2 पटवारियों को सस्पेंड किया

रतलाम 11 मार्च 2023/ राजस्व अधिकारी मात्र अफसर बनकर बैठे नहीं रहे, वे जनता के काम करें। राजस्व विभाग की छवि को धूमिल नहीं होने दें। हम जितना वेतन लेते हैं उसके साथ न्याय करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए। शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित पाए गए 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें भैंसा डाबर तथा दिवेल के पटवारी शामिल है। इसके साथ ही उनके राजस्व निरीक्षकों को शोकॉज नोटिस और 1-1 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए।

स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। आरओआर एंट्री कलेक्टर ने 2 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए। प्रथम प्रकाशन तथा आरओआर एंट्री आगामी 17 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस योजना में 2037 पट्टे वंटन के लिए तैयार हैं जो 17 मार्च तक वंटित कर दिए जाएंगे। नक्शा तरमीम की समीक्षा में सबसे कमजोर स्थिति रतलाम शहर की पाई गई जहां पर 41 हजार 295 नक्शा त्रुटि सुधार होना बाकी है। इसके अलावा जावरा तथा आलोट में भी पेंडेंसी बहुत ज्यादा पाई गई।

कलेक्टर द्वारा पेंडेंसी निपटारे के लिए 17 मार्च की समय सीमा निर्धारित की गई। इस संदर्भ में कलेक्टर ने यह भी कहा कि बहुत अधिक पेंडेंसी का मतलब यही है कि पटवारी अपने कार्य में गड़बड़ी कर रहे हैं। नक्शा शुद्धीकरण की समीक्षा में भी कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी समीक्षा नहीं कर रहे हैं, इस कारण से पेंडेंसी ज्यादा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबी शिकायतों के निपटारे की समीक्षा कलेक्टर ने की। इस संबंध में रावटी तहसीलदार श्री रावत, बाजना तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन तथा सैलाना तहसीलदार श्रीमती रावत तथा ताल तहसीलदार श्री मिश्रा द्वारा स्पीड के साथ किए जा रहे अच्छे कार्य की सराहना कलेक्टर ने की।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में उनके द्वारा मैदानी स्तर पर कार्यालयों के निरीक्षण किए जाएंगे, कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। सीमांकन, बटवारा कार्यों में जिला प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है। सीमांकन की वर्तमान रैंक तेरहवीं तथा बंटवारे की आठवीं है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। महिलाओं की केवाईसी बैंक खाता खोलना, समग्र आईडी में सुधार आदि के लिए दिशा निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवकाश पर प्रतिबंध है जिसको भी अवकाश पर जाना है उसका अवकाश मात्र कलेक्टर द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा।

===========================

शंका के आधार पर 250 कि.ग्रा. मावा जब्त

रतलाम 11 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के  सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम प्रीति मडोरिया द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को जिले के बाहर से आने वाली मावा की गाड़ियों को इंदौर बस स्टैंड पर रोककर मावे के नमूने लेकर मिलावट की शंका के आधार पर 60 हजार रूपए मूल्य का 250 कि.ग्रा. मावा जप्त किया गया।

बडनगर क्षेत्र से आई तूफान गाड़ी को रोककर ईश्वरल गुर्जर से मावे का एक नमूना लिया और एक क्विंटल मावा जप्त किया। नामली से मोटरसाईकल से  आए कन्हैयालाल से मावे का एक नमूना लिया और 75 कि.ग्रा. मावा जप्त किया। ग्राम गुणावत से मोटर साईकल से आए रमेश मेहता से मावे का एक नमूना लिया और 75 कि.ग्रा. मावा जप्त किया। जप्त  मावा को रशीद मावा वाले के कोल्ड स्टोरेज में जॉच रिपोर्ट आने तक सुरक्षित रखवा दिया गया।

त्रिवेणी रतलाम स्थित राठौड़ दूध भंडार का निरीक्षण किया वहां पर मिल्क क्रीम का नमूना लिया और मिलावट की शंका होने पर 16 हजार रूपए मूल्य की  40 कि.ग्रा. मिल्क क्रीम जप्त कर मालिक की अभिरक्षा में रख दी  गई है। त्रिवेणी में ही स्थित कुंवर नमकीन से सेव का नमूना लिया गया। इसी प्रकार रामगढ़ स्थित पटेल दूध भंडार से भैस के दूध का नमूना लिया। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

===========================

लाडली बहना योजना के लिए कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन के साथ चर्चा की

रतलाम 11 मार्च 2023/ जिले में लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार प्रत्येक स्तर पर गंभीरता बरत रहे हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन में कोई कमी नहीं रहे। स्पीड के साथ आवेदनों की पूर्ति हो। इस हेतु कलेक्टर ने शनिवार को उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन के साथ बैठक आयोजित कर उनसे चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि योजना में महिलाओं के आवेदनों की त्रुटि रहित पूर्ति के लिए उनके बैंक खाते आधार से लिंक करने, डीबीटी इनेबल करने, समग्र सुधार आदि कार्य किए जा रहे हैं। कार्य में गति लाने हेतु उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन की भी सेवाएं ली जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी सेल्समैन को उनके आईडी खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में शहर के लगभग 35 सेल्समैन उपस्थित थे। इसके अलावा किओस्क संचालक भी मौजूद थे।

===========================

लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी

जिले में लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु घर-घर सर्वेक्षण जारी

रतलाम 10 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले में लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरपालिका अधिकारियों, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम ली गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं को हमें लाभ देना है, इसके लिए गंभीरता से मैदानी क्षेत्र में कार्य करना होगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थी।

जिले में लाडली लक्ष्मी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है। बताया गया कि योजना में लगभग 4 लाख 64 हजार 500 महिलाएं हैं जिनको लाभ देने हेतु कलेक्टर ने विशेष बैठक आयोजित कर कार्य योजना पर चर्चा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि उनकी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लक्षित महिलाओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य शासकीय अमले द्वारा महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने, बैंक खातों का आधार से लिंक करने, बैंक खातों को डीबीटी इनेबल करने की कार्रवाई कराई जा रही है। कलेक्टर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं हैं और जिनको लाभ देना है उनके बैंक खाते जीरो बैलेंस पर खुलवाए जाएंगे। बैठक में एसडीएमगणों द्वारा बताया गया कि लाडली योजना के क्रियान्वयन हेतु दलों का गठन हो चुका है नोडल बनाए जा चुके हैं।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 600 सीएससी सेंटर हैं। इसके अलावा नए सीएससी सेंटर भी खोले जा सकते हैं। महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने से लेकर आधार से लिंक करने ईकेवाईसी करवाने तथा अन्य तकनीकी कार्यों के लिए सीएससी पर  समयबद्ध ढंग से कार्य किया जाएगा। निर्धारित कार्य योजना के अनुसार 1 दिन में 13 हजार से लेकर 65 हजार तक संख्या में महिलाओं के आवेदन की पूर्ति की जाएगी।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने महिलाओं के आवेदन बढ़ाने की प्रक्रिया के संबंध में शिविरों के स्थान तय करने समय निर्धारित करें। पात्र महिलाओं की सूची से मिलान करने स्थानों पर बैठक व्यवस्था, पानी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने, बायोमैट्रिक डिवाइस, नेट कनेक्टिविटी, मोबाइल, लैपटॉप इंटरनेट, डोंगल, सुचारू विद्युत व्यवस्था, जनरेटर इत्यादि संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक से अधिक ग्राम होने पर प्रत्येक ग्राम के लिए पृथक-पृथक तिथि कैंप करने, वार्डों में पृथक-पृथक गेम तिथियां निर्धारित करने, इसी प्रकार मोहल्लों में समयबद्ध कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए सतत रूप से जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे, उनको जानकारी देवें। उनसे मार्गदर्शन लेवे। एसडीएम अपने विधायक के साथ एवं तहसीलदार नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र के सरपंचों के साथ बैठक आयोजित कर ले। बताया गया कि जिले में सभी अनुभाग में शासकीय अमले को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कलेक्टर ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत पोस्टर बैनर फ्लेक्स पंपलेट आदि प्रकाशित करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि लाडली बहना के पात्र महिलाओं से संपर्क करते हुए महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ईकेवाईसी करवाई जा रही है, उनके खाते खुलवाए जा रहे हैं। खातों को आधार से लिंक करवाया जा रहा है। खातों को डीवीडी इनेबल कराया जा रहा है। महिलाओं के बैंक खाते नहीं है उनके बैंक खाते यथासंभव उनके गांव में ही खोले जाएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं के खाते खुलवाने से लेकर योजना का लाभ देने संबंधित सभी समस्त कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। उसके सेंटर पर किए जाने वाले कार्यों का सेंटरवार घोषवारा प्राप्त किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिलाओं के बैंक खाते खोलने, आधार से लिंक करने, डिबिटी इनेबल करने जैसी कार्रवाई या 25 मार्च तक संपूर्ण कर ली जाएं। कलेक्टर ने कहा कि लाडली बहना योजना के आवेदन लेने की कार्रवाई उत्सवी माहौल में की जाएगी। यह योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने की योजना है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में कॉलोनियों के विकास के संबंध में प्रथम, द्वितीय प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन, एस्टीमेट तैयार करने, लेआउट प्रकाशन, नोटिस जारी करने, नक्शे प्रकाशन इत्यादि की कार्रवाई 25 मार्च तक करने, 25 मार्च से 30 मार्च के मध्य शॉर्ट टेंडर जारी करने, से अप्रैल के मध्य टेंडर खोलने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन, किसानों का सत्यापन, ओलावृष्टि एवं असमय वर्षा से फसल नुकसान के सर्वेक्षण एवं बीमा कंपनी को पत्र लिखने आदि समीक्षा भी की गई।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}