ग्राम भारतीय सरस्वती शिशु मंदिर में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

ग्राम भारतीय सरस्वती शिशु मंदिर में 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया
संस्कार दर्शन_राहुल रत्नावत
ग्राम भारतीय द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बिसनिया में आजादी का 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें प्रातःकाल विद्यालय परिवार और विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बिशनिया चौपाटी सहित निम्न मार्ग पर होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का जगह जगह स्वागत किया।
उसके पश्चात ग्राम पंचायत बिशनिया सरपंच श्री राजेंद्र डांगी द्वारा ध्वजारोहण कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत मंचासीन अतिथियों का स्वागत विद्यालय लेखपाल विजय दांगी एवं कार्यालय प्रमुख मेहरबान सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।
उसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगमंचीय कार्यक्रम सहित देशभक्ति गीत नाटक कविता सहित कहीं प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमे सभी अतिथियों द्वारा भैया बहिनों का उत्साह वर्धन कर जिला तहसील स्तर पर खेल खुद प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाले भैया बहनों को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तारा मांदलिया द्वारा किया गया व आभार विद्यालय प्रधानाध्यापक धनपाल सिंह जी सिसोदिया द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय की दीदी निधि सेठिया, पूजा कुंवर गौड,दीपिका कुंवर गौड, अन्नू कुंवर गौड,कृष्ण धाकड़ सहित विध्यालय के संचालक महोदय अध्यक्ष सभी जवाबदार पदाधिकारी सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।