समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
वाहनों पर प्रेशर हॉर्न बजाने से आमजन परेशान,आरटीओ विभाग की लापरवाही से कान सर दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग

=====================
सीतामऊ -देखने में आया हे की ट्रक हो या बस बे सुमार तरीके से भिड़ भाड़ वाली जगहों पर प्रेशर हॉर्न का उपयोग किया जा रहा हे जिससे की ज्यादा तेज आवाज वाले हार्नो से कई सारी बीमारियां भी हो सकती हे जेसे बहरापन हृदय रोग ब्लड प्रेशर बड़ना सड़क अक्रोस टिनिटस तेज सर दर्द थकावट सड़क दुर्घटना इत्यादि इत्यादि लेकिन आरटीओ विभाग इस और ध्यान नही देता हे जबकि प्रेशर हॉर्न के लिए पहले से ही प्रतिबंध हे फिर भी बस हो या ट्रक बे वजह बस स्टैंड पर तेज ध्वनि में हॉर्न बजाया जाता आपको बता दे की हॉर्न का स्तेमाल केवल आपातकालिन स्तिथि में ही बजा सकते हे अब देखना होगा की सबंधित आरटीओ विभाग प्रेशर हॉर्न बजाने वाले वाहनों पर कार्यवाही नही करते हे