गणतंत्र दिवस कुचड़ौद अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सेंकड़ो विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली।
स्कूलों एवं पंचायतों में ध्वजारोहण हुआ।
स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण।
गणमान्य नागरिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया पुरस्कृत
कुचड़ौद । (निप्र) (दिनेश हाबरिया)
गांव सहित अंचल के ग्रामों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं देश प्रेम पर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किए गए। पीएम श्री शा.उ.मा.वि. कुचड़ोद में, संकुल प्राचार्य गणेश राम सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत मैं सरपंच कारूलाल भिल, सोसाइटी में प्रबंधक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, भोलिया मैं सरपंच चैन सिंह डांगी, सीहोर में सरपंच मुकेश सेन, निपानिया में सरपंच सरिता बाई बापूलाल डांगी, राती खेड़ी सोसाइटी में प्रबंधक सुरेश विश्वकर्मा, लाऊखेड़ी में सरपंच महेन्द्र गुर्जर, सेमलिया काजी में सरपंच पेमा बाई डां. भरत दास, जोगिखेड़ा में गजराज सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही सनशाइन स्कूल, न्यू मार्डन स्कूल सहित अशासकीय स्कूलों में भी संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व पर पीएम श्री विद्यालय एवं ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण के दौरान आशा, निशा, किर्ती, बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्टेज को फूलमाला एवं बलून से सजाया गया था।
मुख्य कार्यक्रम पीएम श्री एकीकृत शा.उ.मा.वि.प्रांगण में हुआ। यहां विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत, भाषण, समाचार, गीत, भजन की प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने धूम्रपान बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, शराब, ड्रग्स की गिरफ्त में आम ग्रामीण नौजवान युवा छोटे-छोटे बच्चे कैसे गिरफ्त में आ गए। इससे कैसे बचा जाए, की नुक्कड़ नाटक द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इनके अलावा कक्षा आठवीं की बालिकाओं ने राजस्थानी गीत की सामूहिक शानदार प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों पर गणमान्य नागरिकों द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कक्षा पांचवी, आठवीं, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रधानाचार्य नाथूलाल सूर्यवंशी ने नगद राशि देकर सम्मानित किया। वही इस वर्ष में भी पांचवी, आठवीं, 10वीं, 12वीं, बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इससे पहले गांव के शासकीय स्कूल एवं अशासकीय स्कूलों के सभी 1 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के आगे हाथों में तिरंगा लिए, स्काउट के छात्र बैंड बाजे के साथ निकले। इनके पीछे पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी तिरंगा लेकर प्रभात फेरी मैं निकले। प्रभात फेरी स्काउट बैंड बाजों के साथ शासकीय स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड, पंचायत भवन, सदर बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर, खेड़ापती हनुमान मंदिर चौराहा, जैन मंदिर, कुंडेल चोक, पीपल चौक, महादेव मठ होते हुए, प्रभात फेरी शासकीय स्कूल में संपन्न हुई। प्रभात फेरी में विद्यार्थी तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा,,इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, देश का ऊंचा नाम रहेगा,,जय जवान, जय किसान,,विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा,,नारे लगाते हुए चले। स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस के विद्यार्थियों ने परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी। एवं प्रीटी का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरित की गई। एवं सभी विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। पीएम श्री विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संध्या द्वारा किया गया। आभार संकुल प्राचार्य गणेश राम सूर्यवंशी ने माना।
इस दौरान, जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम सिंह पंवार, सरपंच कारु लाल भील, गोपाल गुजरिया, संकुल प्राचार्य गणेशाराम सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य भेरूलाल भारतीय, पूर्व प्रधानाध्यापक मांगीलाल गौड़, पूर्व प्रधानाध्यापक सुखलाल परमार, पूर्व प्रधानाध्यापक नाथूलाल सूर्यवंशी, पशु चिकित्सक यू आर पंचोली, ग्राम पंचायत सचिव प्रहलाद वर्मा, शिक्षक, शिक्षिकाएं, पंच गण, गांव के गणमान्य नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यार्थी गण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।