
नगर परिषद ताल के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर दो-दिवसीय आयोजित कार्यक्रम
ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय भावना एवं पारम्परिक उल्लास के अंतर्गत आज दिनांक 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः आठ बजे नगर परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा इसके पश्चात नगर परिषद ताल द्वारा प्रातः 9-30बजे गांधी चौक सदर बाजार में आमजनों एवं नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार सार्वजनिक ध्वजारोहण करेंगे तथा नगर परिषद ताल द्वारा किए गए एवं आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
इसके पश्चात नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नगर परिषद परिसर में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी उसके पश्चात विजेता छात्र-छात्राओं तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाकर सम्मान कर स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। नगर परिषद द्वारा अधिक से अधिक गणमान्यों की उपस्थिति की अपील के साथ आमंत्रण पत्र भी भिजवाए गए।