विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत शक्करखेड़ी जागीर हुआ सम्पन्न

शक्कर खेड़ी सरपंच द्वारा संकल्प यात्रा मे आये अथितियों का किया स्वागत
राहुल रत्नावत संस्कार दर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई सम्पन्न सर्व प्रथम सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण पूजन कर सरपंच शंभू लाल दायमा व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी अथितियों का स्वागत किया जिसके बाद भाजपा जनपद पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह जी गोड द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी बताई वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया की जो भी ग्रामीण या उपभोक्ता किसी भी तरह की शासन की जनकल्याणकारी योजनों से वंचित रह गये है तो इस संकल्प यात्रा के दौरान हर गांव मे सभी अधिकारियो द्वारा स्टाल लगाया गया है आप वहा जाकर लिखित मे आवेदन दे सकते है जहाँ से आपके आवेदन की जाँच कर कार्यवाही या काम हो सके वही ग्राम पंचायत बाजखेड़ी सरपंच कालू सिंह जी राठौड़ भाजपा कार्यकर्ता गट्टू सिंह राठौड़ कारूलाल प्रजापत आयुष्मान प्रभारी जगदीश बामनिया घनश्याम डांगी मानसिंह डांगी सहित कही यूवा कार्य कर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना जनसेवा लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी, उप लोक सेवा बिजली विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा उषा कार्यकर्त्ता मिडिया प्रभारी राहुल रत्नावत सहित सभी प्रशानिक अधिकारी उपस्थित रहे यही नहीं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कहीं पात्र हितकारी को उज्ज्वला योजना कनेक्शन वितरण किया वह लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।