
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। शुक्रवार को चमन चोराहा, लोधा मोहल्ला, सुथार गली, मोगीया कुइयां रहवासियों को सुबह नल से पानी नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा ज्ञात रहे नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा गांव में एक दिन छोड़कर नल से पानी सप्लाई कर रहे थे किन्तु शुक्रवार को सुबह इन मोहल्लों में नल से पानी सप्लाई नहीं हुआ जबकि नल से पानी भरने के लिए इन मोहल्लों के रहवासी दस बजे तक नल से पानी आने का इन्तजार करते रहे नल नहीं आने पर नल कर्मचारी दशरथ सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि आज सुथार गली में पीएचई विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन का टेस्टिंग किया जाना है जबकि हकीकत यह है कि आज न तो पिचई विभाग के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन की टेस्टिंग नहीं की गई ओर नहीं इन मोहल्लों में समय पर ग्राम पंचायत द्वारा पानी सप्लाई किया गया यह कैसी विडम्बना है पीएचई विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व गांव में ठेकेदार के माध्यम से करोड़ों रुपए की लागत से दो नवीन टंकी निर्माण के साथ गांव में पाइप लाइन बिछाई गई किन्तु ठेकेदार की लापरवाही के कारण सत्यनारायण मंदिर प्रांगण पर बनाईं गई टंकी में अभी तक पानी नहीं भरा गया है वहीं टंकी के निचे लगें वाल खुला होकर दुर्घटना को न्योता दे रहा है वहीं गांव में लगाएं गये वाल भी घटिया होने से खराब हो गए हैं जिनको बदलने के लिए नल कर्मचारी द्वारा सरपंच के साथ पीएचई विभाग को अवगत कराया दिया गया है किन्तु कोई सुनने वाला नहीं है यही वजह है कि वाल खराब होने से सुखेडा रहवासियों को पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पा रहा है वहीं सरकारी होल में पानी का जल स्तर नीचे चलें जाने से नल में पानी भी कम आ रहा है शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा इन मोहल्लों में पानी नहीं सप्लाई को लेकर कोई जानकारी नहीं देने से पानी के लिए रहवासी परेशान होते रहें।