समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 7 मई 2023

डांगी गोत्रीय परिवार का भैरवजी पूजन एवं मिलन समारोह फतेहगढ़ में सम्पन्न
देश भर से आये सैकड़ों परिवारजन हुए शामिल
इस अवसर सभी उपस्थित परिवारजनों का आपसी परिचय हुआ। तत्पश्चात् सामूहिक भैरव पूजन हुआ। उसके पश्चात् उपस्थित महिलाओं ने भैरवजी की भजन गाये तथा भजनों पर नृत्य किया। समस्त कार्यक्रमों के लाभार्थी श्री कल्पेन्द्र, कमल, विरेन्द्र डांगी मन्दसौर थे। आरती का लाभ श्री मांगीलाल, पारसमल, राजेशकुमार डांगी दलौदा ने एवं ध्वजा चढ़ाने का लाभ श्री सज्जनसिंह, विपुलकुमार डांगी इंदौर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान डांगी परिवार में इस वर्ष जिन भी सदस्यों ने वर्षी तप, मासक्षमण, उद्यान तप सहित अनेक बड़ी तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान समिति द्वारा किया गया। साथ ही इस वर्ष के लाभार्थी परिवारांे का बहुमान भी किया गया।
इस अवसर पर समिति संरक्षक मानमल डांगी, घीसालाल डांगी, दिलीप डांगी, अशोक डांगी, अध्यक्ष संदीप डांगी, सचिव जयेश डांगी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र डांगी, हिम्मत डांगी, कल्पेन्द्र डांगी, कमल डांगी, कल्पेन्द्र डांगी, प्रदीपकुमार डांगी, पंकज डांगी, अनिल डांगी, महेन्द्र डांगी, प्रकाशचन्द्र डांगी, अजीतकुमार डांगी, संजय डांगी, सुलेख डांगी, नेहिल डांगी, हिम्मतसिंह डांगी भीलवाड़ा, विपुल डांगी इंदौर, सुनील डांगी मांडलगढ़, उदयलाल डांगी निम्बाहेड़ा, मुकेश डांगी नवसारी, राजेश डांगी, राकेश डांगी, प्रमोद डांगी दलौदा, सिद्धार्थ डांगी, अमन डांगी, अजीत डांगी प्रवीण डांगी इंदौर सहित सैकड़ों संख्या में डांगी परिवाजन उपस्थित थे।
जयेश डांगी
मन्दसौर। तेलिया तालाब बचाओ समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता (एसएलपी नं. 012945/2019 ) पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्री कांतिलाल राठौर ने तेलिया तालाब की वर्तमान स्थिति के बारे में एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 4 मई 2023 को जिलाधीश महोदय द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22 मार्च 2023 के परिपालन में एक समिति का गठन करके उसे तेलिया तालाब का निरीक्षण करके एवं उपलब्ध सभी अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अद्ययन करने के पश्चात, तेलिया तालाब की वास्तविक स्थिति (जल भराव क्षेत्र ) के बारे में एक प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह प्रतिवेदन एनजीटी कोर्ट में पेश किया जाएगा एवं सभी याचिकाकर्ताओं को भी इस प्रतिवेदन की एक-एक प्रति दी जावेगी।
इस प्रतिवेदन के आधार पर ही एनजीटी कोर्ट में कार्यवाही की जावेगी, अतः मंदसौर तेलिया तालाब बचाओ समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता (एसएलपी नं. 012945/2019 ) पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्री कांतिलाल राठौर द्वारा इस प्रेस नोट के माध्यम से श्रीमान जिलाधीश महोदय से जनहित में मांग की है कि प्रतिवेदन बनाते समय बिना किसी दबाव या प्रभाव के, पूर्ण रूप से पारदर्शिता पूर्वक कार्य किया जावे ताकि जनहित में मंदसौर शहर के भूमि जल स्तर बनाए रखने वाले तेलिया तालाब की रक्षा हो सके।
अगर पारदर्शिता पूर्वक कार्यवाही नहीं की गई तो मेरे द्वारा तेलिया तालाब के हित में पूरी मजबूती से एनजीटी कोर्ट में अपना पक्ष रखा जावेगा।
निःशुल्क एरोबिक्स क्लास का सैकड़ों साधकों ने लिया लाभ
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान महिला इकाई द्वारा योग भवन में निःशुल्क फास्ट योगा (एरोबिक्स) हर शनिवार को कराया जा रहा है। योग भवन में योग गुरु सुरेन्द्र जैन मार्गदर्शन में शनिवार को योग शिक्षिका आस्था जैन ने ऐरोबिक्स कराया। योग संस्थान के माध्यम से प्रतिदिन 200 से अधिक साधक निःशुल्क योग एवं एरोबिक्स कक्षा का लाभ ले रहे है।
इस अवसर पर महिला इकाई अध्यक्ष योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने बताया कि पेट की चर्बी कम करने और फिट रहने के लिये फास्ट योगा याने एरोबिक्स कारगर साबित होता है। इससे हृदय रोग के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी दूर रहती है। आपने बताया कि ऐरोबिक्स करने की गति तेज होने से शरीर में रक्त का संचार तेजी से होता है और हर अंग को शक्तियां प्रदान करता है। एरोबिक्स एक्सरसाइज से ऑक्सीजन अच्छे से पुरे शरीर में पहुंचता है तथा मांसपेशियों भी मजबूत होती है।
योग शिक्षिका सोनल जैन ने बताया कि योग भवन में हर शनिवार को प्रातः 6 से 7 एवं 7 से 8 एवं सिर्फ महिलाओं के दोप. 4 से 5 एरोबिक्स क्लास लगाई जाती है। साथ ही रामटेकरी स्थित अम्बा पैलेस में हर शुक्रवार को प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक निःशुल्क ऐरोबिक्स क्लासेस लगती है।
दशपुर योग शिक्षा संस्थान महिला इकाई द्वारा साधकों से निःशुल्क एरोबिक्स क्लासेस का लाभ लेने का आव्हान किया है।
प्रीति जैन
सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मंदसौर नगर में चार अलग-अलग स्थानों पर चार संजीवनी क्लिनिक बन रहे है। इन अस्पतालों के बनने से नगर की स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर होगी। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है। केंद्र की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाले कार्यों को पूर्ण कराया है। मंदसौर नगरपालिका नगर के विकास के लिये पूरी सजगता से कार्य कर रही है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद जनता की सेवा के लिये हर संभव काम कर रही है। मंदसौर नगर चारों दिशाओं से फोरलेन से जुड़ चुका है तथा चारों दिशाओं में सेंट्रल लाईट की दुधिया रोशनी जगमगा रही है। नपा परिषद 19 करोड़ की लागत से दो नये पम्प हाउस बना रही है इससे बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। नपा आर्थिक दृष्टि से प्रदेश की सबसे सक्षम नपा परिषद है। नपा अपनी आय के स्त्रोत और बढ़ाये। आपने इस अवसर पर मछली बाजार में मांगलिक शेड के निर्माण के लिये 10 लाख रू. की राशि देने की घोषणा की।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद जून माह तक नये पम्प हाउस का निर्माण पूर्ण करायेगी। नपा ने पम्प हाउस के पानी की निकासी के लिये अधिक क्षमता के पम्प लगाने जा रही है ताकि वर्षा के दौरान बाढ़ के हालात पैदा न हो। आगामी समय में नपा जिनके टेण्डर हो चुके है उनके भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित करेगी। कायाकल्प अभियान में जिन सड़कों का निर्माण होना है उनका काम भी शुरू होगा। कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षदगण रेखा सोनी ऐरावाला, खेरून बी शेहजाद पटेल, नपा पार्षदगण सुनीता भावसार, भावना पमनानी, आशीष गौड़, युसुफ गौरी, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, विनय दुबेला, भाजपा नेता अरूण शर्मा, राजाराम तंवर, जाकीर नागौरी, शेहजाद पटेल, सुरेश देवड़ा, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम सोनी, कन्हैयालाल भाटी, दीपक गाजवा, आदिल अंसारी, बंशी राठौर, हेमन्त सौलंकी, इमरान अब्बासी, रवि सोनी, सादिक गामा, पंकज साकी, रेखा चंदेल, रूबीना बी सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री नितिन ब्रिजवानी ने किया।
संजय भाटी
इस बार सिंधी समाज कमलनाथजी का विधानसभा चुनावो में करेगा समर्थन, संभागीय सम्मेलन हेतु मांगा समय
मंदसौर। अपने परिश्रम के बल पर देश में अपना अलग मुकाम बनाने वाले सिंधी समाजजनो ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी से उनके निवास पर मुलाकात कर सिंधी समाज की ओर से कमलनाथजी के प्रति पुरा समर्थन व्यक्त किया। सिंधी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश मेघानीजी के नेतृत्व में सिंधी समाजजनो जिसमें मंदसौर, रतलाम एवं भोपाल के प्रमुख सिंधी समाजजन शामिल थे उन्होनें कमलनाथजी से मुलाकात करते हुये संभागीय सम्मेलन हेतु समय मांगा।
इस दौरान सिंधी समाजनो ने श्री कमलनाथजी को सिंधी साहित्य भेंट करते हुये सिंधी रिति एवं परपंरा अनुसार उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर भगवानदास इसरानी, पंकज शर्मा रतलाम, कैलाश मनवानी, अरूण रोजवानी, नितेश सतीदासानी, ललित लूला, दीपक शर्मा, नरेश गिडवानी सहित अनेक कई सिंधी समाजजन इस दौरान उपस्थित थे।
सुरेश भाटी
प्रदेश युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने बताया देश में सभी के बीच आपसी सद्भाव ओर प्रेम का माहौल रहे और हिन्दू धर्म के नारों का उपयोग हिंसा नहीं प्रेम और आस्था के भाव जागृत करने के लिये व दूसरे को जोड़ने के लिए किया जाये। बालाजी महाराज असमाजिक तत्वो को सद्बुध्दि दे इसी मंशा ओर भाव के साथ युवा कांग्रेस ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी नेतागण, महिला मोर्चा ओर युवक कांग्रेस के साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र धाकड़ ने दी।
नवीन शर्मा
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर ने रोहट पाली राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लिया। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 11 स्काउट 11 गाइड को सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले की प्रभारी श्रीमती दीपिका बैरागी उपस्थित रही, अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला कमिश्नर स्काउट जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती और स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र को माल्यार्पण कर पूजन किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ स्काउटर मनोहरलाल शर्मा, नरेंद्र द्विवेदी, हरीश नामदेव, राजेश पंड्या, मोहनलाल सिंधी, सुखदेव बोरीवाल, सलमा शाह आदि ने किया। इसके पश्चात जंबूरी में भाग लेकर आए दो स्काउट बालेश्वर एवं जितेंद्र जिन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था उन्होंने अपने संस्मरण सुनाए। गाइड में अंजलि सेन ज्योति अंजना ने भी अपने संस्मरण सुनाएं। एडवेंचर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक स्काउट गाइड ए प्लस के प्रमाण पत्र का प्राप्त किए। इस पर सभी ने हर्षध्वनि पूरे स्काउट कल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सलमा शाह और मनोहर लाल शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने माना।उक्त जानकारी स्काउट/गाइड जिला संघ प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
इनका हुआ सम्मान- बालेश्वर गहलोत ,जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र धनगर, पीयूष सूर्यवंशी ,पीयूष प्रजापत ,रणवीर सोनी, वैभव आंजना, सिद्धार्थ सोलंकी, विवेक बड़सोलिया, तन्मय पाटिल, दुर्गाशंकर भील ठाकुर,कृष्णा आंजना ,कृष्णा सेन, शानू सेन, पूजा धनगर ,शिवम विश्वकर्मा, अंजलि धनगर, ज्योति आंजना, शीतल कुंवर राजपूत ,कुसुम पाटीदार ,नेहा पाटीदार। स्काउट दल प्रभारी वरिष्ठ स्काउटर एमएल गौड़ जिला दल प्रभारी सलमा शाह जिला गाइड कमिश्नर को भी सम्मानित किया गया।
मंदसौर। पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा का पतन भी शुरू हो गया है अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने बताया कि यह तो अभी ट्रेलर है, श्री नाथ के नेतृत्व में कई बडे भाजपा नेता भाजपा की रीति नीति से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल होने वाले है जिसका लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस को मिलेंगा। श्री जोशी के मीडिया में दिये बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा का चरित्र क्या है। वहीं सिंधिया के साथ मिलकर भाजपा ने साढे तीन साल तक सत्ता का सुख तो भोगा लेकिन अब यही सुख आगामी चुनाव में उनके गले की हड्डी बन चुका है। सिंधिया गुट को विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में एडजस्ट करना भाजपा के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है।
श्री मांगरिया ने बताया कि आज के मुद्दो को लेकर जब कांग्रेसजन आमजनता के बीच जा रहे है तो उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जनता अब कांग्रेस में प्रदेश का भविष्य देख रही है। जनता ने तो पिछले चुनाव में भी कांग्रेस को जनाधार दिया था लेकिन भाजपा ने धनबल के दम पर कांग्रेस की सरकार गिराई और जिसका नतीजा यह हुआ कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर हो गया है जिससे जनता त्रस्त हो गई है और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
प्रवीण मांगरिया
जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)
समाचार
जेल में रक्त परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 6 मई 23/ जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल मन्दसौर पर जिला चिकित्सालय मन्दसौर के सौजन्य से स्टॉफ एवं बंदियो हेतु रक्त परिक्षण शिविर आयोजित किया गया । जिसमें हब एण्ड स्कोप मॉडल संस्था के स्वास्थ्य कर्मचारी सम्पूर्ण किट के साथ उपस्थित हुए। प्रथम चरण में लगभग 20 तरह के रक्त परिक्षण हेतु जेल के 25 अधिकारी/कर्मचारियो एवं 199 बंदियो के रक्त नमूने लिये गये। इन नमूनो की जांच रिर्पोट से कर्मचारियो एवं बंदियो के स्वास्थ्य/बिमारियो की बहुत हद तक जानकारी पूर्व से ही प्राप्त हो सकेगी। जिससे इनका ईलाज गंभीर स्थिति आने से पूर्व ही संभव हो सकेगा ।
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 6 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आपत्ति 15 मई तक दर्ज करें
मंदसौर 6 मई 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आवेदन पर 01 मई से 15 मई 2023 तक आपत्ति प्रकरणो को पोर्टल / एप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर https://cmladlibahna.mp.gov.in एन्टर बटन दबाये। लाड़ली बहना पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने के पहले आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन पोर्टल पर करना होगा, पंजीयन पश्चात ही आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। आपत्तिकर्ता का पंजीयन करने के लिये आपत्ति दर्ज करे लिंक पर क्लिक करना है। पंजीयन हेतु आपत्तिकर्ता को पूछे गये बिन्दूओ जैसे आपत्तिकर्ता का नाम, मोबाईल नंबर, कैप्चर आदि भरना होगा। स्व-घोषणा पर आपत्तिकर्ता को अपनी सहमती देने के लिये चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा। सिस्टम मे आपत्ति भरने पर मोबाईल पर ओ.टी.पी. प्राप्त किया जा सकेगा। जिसे सिस्टम में दर्ज करना होगा। ओटीपी को सत्यापित करने के लिये ओटीपी सत्यापित का बटन पर ओ.के. क्लिक करना होगा। आपत्ति दर्ज करने के लिये आपत्ति के बटन पर क्लिक कर विभिन्न विकल्पों जैसे क्षेत्र वार चयन करे / व्यक्ति विशेष वार चयन करने का सर्च करना होगा, क्षैत्रवार का चयन करने के पश्चात जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन, ग्राम/वार्ड का चयन करना होगा। सर्च करने पर आवेदन पत्रो की सूची स्कीन पर दिखाई देगी। जिस आवेदिका पर आपत्ति दर्ज करनी है उसके विवरण देखे में व्यू आईकॉन पर क्लिक करना होगा। व्यक्ति विशेष बार चयन करने पर निम्न विकल्पो जैसे आवेदिका की समग्र आई.डी. लाडली बहना आवेदन क्रमांक को सर्च किया जा सकता है। सर्च करने पर आवेदन पत्रो की सूची स्कीन पर दिखाई देने लगेगी। आपत्ति दर्ज करने हेतु आपत्तिकर्ता को आवेदिका की स्व-घोषणा, आवेदिका की पात्रता संबंधित जानकारी, आपत्ति संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा एवं आपत्ति का विवरण भरना होगा। आपत्तिकर्ता द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी एवं अपलोड किये गये दस्तावेज को पोर्टल पर सेव करने के लिये सुरक्षित करे का बटन क्लिक करना होगा। आपत्ति दर्ज हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर सिस्टम के द्वारा मेसेज प्रेषित किया जायेगा । आपत्ति दर्ज होने के पश्चात पोर्टल पर पावती प्रदर्शित होगी जिसकी प्रिंट प्राप्त करनी होगी। पावती की प्रिंट लेने पर सिस्टम में आपत्ति सेव हो जायेगी। ऑनलाईन आपत्ति सी एस सी/ एमपीऑनलाईन, या आपत्तिकर्ता स्वंय ऑनलाईन दर्ज कर सकते है।
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 6 मई 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी ढिकनिया तहसील सीतामऊ के मोहनपुरी की मोटर चालू करते समय विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
मंदसौर। संस्कृत भाषा हमारी विरासत है इसमे ज्ञान और विज्ञान का समावेश है विश्व की दस श्रेष्ठ भाषाओ में संस्कृत भी सम्मिलित है। विश्व की जो श्रेष्ठ भाषाए है लेटिन, ग्रीक के तो मृतप्राय है उन्हें मृत भाषा कहा जाता है जबकि संस्कृत को देववाणी अमृतवाणी कहा जाता है। संस्कृत हमारी संस्कृति अस्मिता लोकव्यवहार की भाषा है । सनातन धर्म का कोई भी कार्य संस्कृत के बिना सम्भव नहीं है। अखंड भारत के निर्माण में संस्कृत भाषा समर्थ है क्योंकि ये भारत के पूर्व,पश्चिम,उत्तर दक्षिण सब जगह व्याप्त है एवं सर्वमान्य है।
प्रहलाद शर्मा पिंटू
मंदसौर। जब आम जनता को लाइट, नल, अनाज और इलाज सरकार अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए मुफ्त में दे सकती हैं तो परमार्थ का काम करने वाली संस्थाओं को सुविधाएं क्यों नहीं दे सकती है। उक्त विचार राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश ने जैन दिवाकर कमल गौशाला में धर्मसभा में व्यक्त किए। संत श्री ने कहा कि सरकार को कम से कम गौशालाओं को तो निशुल्क लाइट, पानी की सुविधा देने की घोषणा सरकार करनी ही चाहिए।
मुनि श्री कमलेश से कहा कि काश संविधान में गोवंश को भी वोट डालने का अधिकार होता तो उनकी भी कोई सुनता। जंगली जानवरों की सुरक्षा हो रही है और पालतू पशुओं की दुर्दशा हो रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।
राष्ट्रसंत ने कहा कि मंदसौर नगर पालिका द्वारा सिन्दपन में जिस प्रकार गंदगी और कचरा चारों तरफ फैला रखा है। इससे दुर्गंध आ रही है और बीमारियों के फैलने का ख़तरा है। इससे स्वच्छता अभियान का जनाजा निकल रहा है।
यहाँ चारों ओर जिस प्रकार पॉलिथीन थैली का अंबार फैला हुआ है, धरती बंजर हो रही है गाय माता इसे खाकर मर रही है। नगर पालिका को तत्काल इस समस्या पर ध्यान देकर इससे मुक्ति दिलाना चाहिए।
संत श्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में मंदसौर को नंबर वन पर लाना है तो प्लास्टिक थैलीमुक्त और सड़क को गोवंश मुक्त करना होगा, तभी यातायात नियंत्रण कानून का ईमानदारी से पालन होगा।
मुनि कमलेश ने सिन्दपन गौशाला का अवलोकन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली जिला इकाई मंदसौर के विजय खटोड़, सुनिल दक, संजय पोरवाल, अजीत खटोड़, नीलम वीरवाल, सुखदेव वीरवाल, अशोक मेहता, राजेश सिंघवी, ठेकेदार अशोक विजयवर्गीय, दिवाकर मंच महिला शाखा की संगीता चौरडिया, डिंपल पोरवाल, मीना राका, सपना नाहर, मधु कड़ावत, रेनू खटोड़ आदि ने गौ सेवा का लाभ लिया।