मंदसौरमध्यप्रदेश

श्री राम मंदिर भारतवासियों की आस्था का केन्द्र – प्रितेश चावला

श्री राम नाम लेखन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंदसौर – प्रभु श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण की प्राणप्रतिष्ठा के गौरवपूर्ण एक वर्ष होने पर प्रितेश चावला व नम्रता प्रितेश चावला द्वारा श्री राम नाम लेखन पुस्तिका का वितरण किया गया। जिसका आयोजन तलाई वाले बालाजी मंदिर पर हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में भगवान की पूजा अर्चना कर पांच सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ का आयोजन हुआ इसके बाद उपस्थित सभी धर्मालुओं द्वारा महायज्ञ में पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद महाआरती कर पुस्तिका का वितरण हुआ। प्रितेश चावला द्वारा बताया गया कि श्री राम मंदिर भारतवासियों की आस्था का केन्द्र है और 500 वर्षो की लम्बी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए गत वर्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे द्वारा 11000 श्री राम नाम की 11 हजार पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। पुस्तिका में 11 हजार श्री राम के नामों को लिखकर दिनांक 12 अप्रेल हनुमान जन्मोत्सव तक तलाई वाले बालाजी मंदिर पर ही जमा कराना होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दिक्षीत, पं. दशरथ भाईजी, गुरू मॉ अनिता दीदी, पं.शिवकरण  प्रधान, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, नरेश चंदवानी, विनय दुबेला, डॉ.भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, योगेश गाजवा, कमलेश सिसौदिया गोपाल कुमावत, राजेश गुर्जर, कन्हैयालाल सोनगरा, ब्रजेश जोशी, हेमंत शर्मा, पुष्पराज सिंह राणा, संजय पोरवाल, अनील जोशी, किशोर ग्वाला, अंशुल बैरागी, चेतन जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, सुषमा आर्य, रमा माथुर, दलपत सिंग डांगी, रमेश चन्द्रे, तपेश चावला, जितेश पंड्या, संजय पारखी, संजय जैन, जगदीश शर्मा, अरविंद नवले मंदसौर नगरपालिका के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में रामभक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
02:51