श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम, भानपुरा में पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्राम ग्रह का शिलान्यास

*********************

विधायक धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि धार्मिक क्षेत्र में जो भी संस्था अग्रणी होकर तन मन और धन से कार्य करती है मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा श्री शिव सेवक मंडल इस क्षेत्र के विकास में एक सहयोगी संस्था है उसमें मैं हमेशा तत्पर रहूंगा उन्होंने उक्त विश्राम ग्रह के लिए विधायक निधि से ₹100000 की सहयोग देने की घोषणा की।
उसके पश्चात महेंद्र वधवा , अजय तिवारी , अभिषेक मांदलिया,डॉ आनंद जैन, लालचंद रूद्र वाल आदि ने अपने उद्बोधन दिए इस अवसर पर श्री शिव सेवक मंडल के सभी सदस्य गण सनातन धर्म मंडल के सदस्यगण हारेका सहारा समिति के सदस्य गण पार्षद श्रीनाथ उपाध्याय और नगर के कई गणमान्य धार्मिक प्रेमी एवं सहयोग गण उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चातआभार पिंटू परिहार अध्यक्ष श्री शिव सेवक मंडल द्वारा किया गया एवं संचालन सचिव अरुण भाना द्वारा किया गया।