सीतामऊ / कयामपुर मालवीय समाज संगठन युवा तहसील अध्यक्ष श्री फकीरचन्द मालवीय चुना गया

////////////////////////////////////
कयामपुर -31 मार्च 2024 कोटेश्वर महादेव पर मालवीय समाज संगठन जिला मन्दसौर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय होली मिलन समारोह में मालवीय समाज जिला अध्यक्ष श्री कैलाश बालागूडा के निर्देशानुसार एवं जिले के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों के सामुहिक सहमति से सीतामऊ तहसील में समाज की रचनात्मक एवं व्यवहारिक गतिविधियों में तेजी लाने एवं मालवीय समाज संगठन को सीतामऊ एवं कयामपुर तहसील में मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से श्री फकीरचन्द मालवीय बडौद ( कयामपुर ) को कोटेश्वर महादेव के प्रांगण में सामुहिक बैठक में सर्वानुमति से निर्विरोध युवा तहसील अध्यक्ष चुना गया है।
श्री फकीरचन्द मालवीय ने कहा कि समाज के सभी बैठक में उपस्थित सदस्यों को में आश्वस्त करता हूं कि आपके द्वारा प्रथम बार मुझे जो अवसर प्रदान किया गया है में उसे पुरी ईमानदारी एवं क्षमताओं के साथ पूर्ण विकसित करने का आपको विश्वास दिलाता हूं। एवं मालवीय समाज संगठन जिला मन्दसौर के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूं