भक्ति/ आस्था
मन्नत पूरी होने पर चांदी से निर्मित 800 ग्राम संतरे का पौधा सांवरिया सेठ को किया भेंट

मन्नत पूरी होने पर चांदी से निर्मित 800 ग्राम संतरे का पौधा सांवरिया सेठ को किया भेंट
संस्कार दर्शन
राजस्थान _मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर बाजखेड़ी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर निवासी श्री बहादुर सिंह जी राठौड़ ने 800 ग्राम रजत से निर्मित संतरे का पौधा भेट किया भक्त ने बताया की संतरे के बगीचे में फलों की अच्छी पैदावार होने को लेकर मन्नत पूरी हुई उसी को लेकर संतरे का पौधा सांवलिया सेठ को अर्पित किया जिसकी कीमत 51000 बताई जा रही है ।