समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 24 मार्च 2023

यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण जिले में भी किया गया
गांव की बेटी योजना के तहत स्कालरशिप की राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा छात्राओं के बैंक खातों में अंतरित की गई
रतलाम 23 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 23 मार्च को भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण रतलाम जिले के महाविद्यालयों तथा अन्य स्थानों पर भी किया गया। इस अवसर पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाई. के. मिश्र, प्राध्यापक तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
इस दौरान जिलेभर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव देखा-सुना गया। यूथ पंचायत में उपस्थित यंग अचीवर की सफलता की कहानियों को भी स्टूडेंट ने सुना और प्रेरणा प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत जिले की 140 छात्राओं के बैंक खातों में योजना के तहत स्कॉलरशिप की राशि अंतरित की गई।
==============================
पंचायत सचिव कोमलसिंह पंवार निलंबित
रतलाम 23 मार्च 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने ग्राम पंचायत डेलनपुर के सचिव श्री कोमलसिंह पंवार को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत डेलनपुर के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शासन की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओ का क्रियान्वयन सुचारु रुप से नहीं हो रहा है। ग्राम सचिव श्री पंवार बिना पूर्व सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही अनुपस्थित हैं। पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के कारण श्री कोमलसिंह पंवार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
==============================
लाडली बहना योजनान्तर्गत खोले जा रहे हैं खाते
रतलाम 23 मार्च 2023/ लाडली बहना योजनान्तर्गत सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा महिलाओं के खाते खोले जा रहे हैं। जिन महिलाओं के खाते पहले से बैंक में खुले है, परन्तु खाते में लेनदेन न होने के कारण निष्क्रिय खातों को बैंकों में जाकर पुनः सक्रिय किया जा सकता है। खाते को सक्रिय करने के लिए आधार और मोबाइल को बैंक शाखा में जाकर खाते के साथ जुडवाएं जिससे लाडली बहना योजना की राशि सीधे खाते में जमा हो सके। खाता खोलते समय एटीएम डेबिट कार्ड एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।
==============================
पट्टा मिलने से खुश हुई अनीशा बी
रतलाम 23 मार्च 2023/ रतलाम की रहने वाली अनीशा बी को उनकी भूमि का पट्टा मिल गया है। इससे अनीशा बी बहुत खुश है, उनकी चिंता खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत अनीशा बी को 30 वर्ष का पट्टा उनके कब्जे वाले प्लाट पर मिल गया है।
विगत मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनीशा बी को पट्टा प्रदान किया गया। लगभग 400 स्क्वेयर फीट का प्लाट अनीशा बी पास है। योजना में माह दिसंबर 2014 के पूर्व कब्जाधारकों को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत नजूल भूमि की स्थाई पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं। अनीशा बी. भी उन पट्टाधारकों में से एक है जिनको यह खुशी मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद दिया। अनीशा बी एक गरीब मजदूर परिवार से हैं, उनके पति भी मजदूरी करते हैं। बच्चे छोटे-छोटे हैं जो स्कूल जाते हैं। उनका मोबाइल नंबर 8871760740 हैं।
==============================
अपनी भूमि का पट्टा मिल जाने से शरीफ खान की चिंता दूर हुई
रतलाम 23 मार्च 2023/ रतलाम की सैलाना यार्ड के रहने वाले शरीफ खान मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि रतलाम में वह अपने लिए एक प्लाट ले सके जिस पर मकान बन सके। वर्ष 2014 से पूर्व बाहर से आए शरीफ खान के पास लगभग 400 स्क्वेयर फीट आकार का भूखंड है जो दिसंबर 2014 के पूर्व से उनके पास है। उस पर उन्होंने रहने के लिए छोटी सी झोपड़ी बना रखी है। अब शरीफ खान चिंता में थे कि उनके मकान का दस्तावेजीकरण नहीं था।
मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना ने शरीफ खान की चिंता दूर कर दी। विगत दिनों कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार जनसुनवाई में शरीफ खान को उनके भूखंड का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया जिससे शरीफ खान और उनका परिवार अत्यंत खुश है। उनकी परेशानी दूर हो गई है, माथे से चिंता की लकीरें मिट गई है। वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देते है। शरीफ खान का मोबाइल नंबर 81039 09987 है।
==============================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की मदद से व्यवसाय में उन्नति की है जितेंद्र ने
रतलाम 23 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना की मदद से रतलाम जिले के जावरा निवासी जितेंद्र जायसवाल को बड़ी मदद मिली है। जितेंद्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं जिनके पिता ने छोटी मोटी रकम जुटाकर एक छोटी सी रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान जितेंद्र के लिए संचालित करवाई।
जितेंद्र ने मेहनत से काम किया लेकिन पूंजी की कमी अखरती थी, वह दुकान में कपड़ों की संपूर्ण श्रृंखला रखना चाहते थे लेकिन पैसा पास नहीं होने से दुकान में स्टाक नहीं हो पा रहा था। 2 वर्ष पूर्व जितेंद्र इसी उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार पूंजी जुटाई जाए तभी उनकी जानकारी में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आई। जितेंद्र ने जिला उद्योग व्यापार केंद्र से संपर्क किया। ऑनलाइन आवेदन किया। उनको 4 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ जिससे जितेंद्र ने राहत की सांस ली। वे दिल्ली पहुंचे और थोक में रेडीमेड गारमेंट खरीदकर अपनी दुकान में स्टाक भर लिया। अब उनकी दुकान भी बहुत अच्छे से चल निकली है। पूरे महीने में लगभग 1 लाख रूपए का टर्नओवर होता है।
जितेन्द्र बताते हैं कि लगभग 30 से 40 हज्जार रूपए की शुद्ध आय प्रत्येक माह हो जाती है। जितेंद्र अपनी आर्थिक उन्नति का श्रेय मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को देते हैं जिसकी वजह से उसको पूंजी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई और दुकान अच्छे से चल निकली है। जितेंद्र के दो बच्चे हैं जो अच्छे स्कूलों में पढ़ने जा रहे हैं। उनका मोबाइल नंबर 9009598925 है।
==============================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से अभिषेक ने अपना व्यवसाय स्थापित किया
रतलाम 23 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लक्ष्मीबाई मार्ग जावरा के रहने वाले अभिषेक सकलेचा ने अपना कंप्यूटर का व्यवसाय स्थापित कर लिया है। अभिषेक पहले सीएससी सेंटर चलाया करते थे जो अभी भी चलाते हैं। इससे उनको पर्याप्त आय नहीं होती थी, इसलिए अतिरिक्त रूप से आमदनी के लिए उन्होंने कंप्यूटर कोर्स सिखाने की सोची जिससे अच्छी इनकम होती है। परंतु पूंजी की कमी थी। कंप्यूटर सिस्टम लाने थे। दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खर्च होना था। पास में पूंजी नहीं थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में सुना जो युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक बेहतरीन योजना है जिसके माध्यम से रतलाम जिले के बड़ी संख्या में युवा अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन गए हैं। अभिषेक के लिए भी योजना काम आई। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र से संपर्क किया, वहां से मार्गदर्शन लेकर ऑनलाइन आवेदन किया। अभिषेक को 19 लाख रूपए का लोन योजना से स्वीकृत किया गया जिससे अभिषेक की राह आसान हो गई। उन्होंने 15 कंप्यूटर सिस्टम खरीदें, आवश्यक फर्नीचर खरीदा। दुकान पहले से ही उनके पास थी। अन्य खर्चों के लिए भी लोन राशि थी जिसका उपयोग करके अभिषेक ने अपने कंप्यूटर कोर्स सिखाने की वर्कशॉप स्थापित कर ली।
विगत सितंबर 2022 में अभिषेक को योजना से लोन मिला था। अभी वह ब्याज ईएमआई चुका रहे हैं। आगामी अप्रैल माह से पूर्ण रुप से ईएमआई प्रारंभ हो जाएगी। जावरा के लक्ष्मीबाई रोड पर स्थापित उनकी कंप्यूटर कोर्स सिखाने की दुकान चल निकली है। दुकान में उन्होंने एक प्रशिक्षक रखा है जहां पीजीडीसीए, डीसीए, टेली इत्यादि कम्प्युटर कोर्स सिखाए जाते हैं। आने वाले स्टूडेंट से अभिषेक को पर्याप्त आमदनी हो रही है। बीकॉम उत्तीर्ण अभिषेक को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना उसकी उन्नति में सशक्त सहारा बनेगी। अभिषेक का मोबाइल नंबर 7000232725 है।
==============================