प्रा.स्वा. केंद्र संजीत मे जन आरोग्य समिति की बैठक हुई आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

संजीत: शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजीत मे जन आरोग्य समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में समिति अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह ने भागीदारी की। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। समिति अध्यक्ष भोपाल सिंह सोलंकी ने प्रस्ताव रखा की 0 से पांच वर्ष तक के बच्चे, दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाएं, BPL कार्डधारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनो से OPD पर्ची शुल्क नहीं लिया जाए। वही आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय टीमों के होने वाले निरीक्षण को लेकर भी चर्चा हुई और अस्पताल परिसर में पौधारोपण को लेकर भी बात पर हुई। जन आरोग्य समिति की इस त्रैमासिक बैठक में समिति अध्यक्ष भोपाल सिंह सोलंकी व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनील कुमार मुजाल्दे सहित अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा।