दो सड़कों का होगा डामरीकरण , किया भूमि पूजन

दो सड़कों का होगा डामरीकरण , किया भूमि पूजन
शामगढ़ ।नपा अध्यक्षश्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा आज शामगढ़ नगर में विकास में एक और कड़ी जोड़ते हुए वार्ड नंबर 7 श्याम होटल से लगाकर आलौकिक गार्डन तक जर्जर हो रही सड़क का भूमि पूजन किया गया वहीं दूसरी ओर कृषि उपज मंडी की ओर जाने वाले मार्ग के डामरीकरण का भूमि पूजन आज किया गया
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव प्रतिनिधि नरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद पंकज मुजावदिया lg पूर्व पार्षद गोपाल जोशी नवीन फरक्या व्यापारी मंडल अध्यक्ष मांगीलाल उदीया वरिष्ठ व्यापारी रमेश काला गोपाल एस आर फरक्या अनिल काला मनीष मुजावदिया मांगीलाल सेठिया प्रकाश दानगढ़ जीतू प्रजापति अमित चौधरी सांवलिया मंडवारिया एवं अन्य नगरवासी उपस्थित रहे भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित दीपक जोशी पुरोहित ने संपन्न किया।