मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 जनवरी 2025 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा

प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ किया

प्रभारी मंत्री ने व्यायामशालाओं को 11, 11 हजार रुपए देने की घोषणा की

रतलाम 18 जनवरी 2025। रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा, इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी खेलभावना से खेलकर अपना नाम रोशन करें। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम के त्रिवेणी क्षेत्र में स्व. कन्हैयालाल राठौड स्मृति में आयोजित रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रतलाम की व्यायाम शालाओं को सम्मान स्वरूप 11, 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री विप्लव जैन आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुश्ती ऐसा खेल है जो सभी वर्गों में सद्भाव के साथ खेला जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम में कुश्ती का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण है। यहां पर सभी अखाडों के पहलवान मित्रता एवं सहयोगात्मक वातावरण में प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। इस अवसर पर श्री नितिन राठौड, श्री मयूर पुरोहित, श्री नीलेश गांधी, श्री अनुज शर्मा, श्री राजीव रावत, श्री वैभव जाट, श्री गौरव जाट, श्री संजय चौधरी, श्री अक्षय संघवी, श्री जलज सांकला, श्री हार्दिक कुरवारा, श्री मनोहर राठौड, श्री नरेन्द्र पंवार, श्री ललित राठौड, श्री चयन राठौड उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में श्री विनय जगराम, श्री मनीश नामदेव, श्रीयश यादव, श्री आर.सी. तिवारी, श्री महेन्द्र सोलंकी, श्री मांगीलाल नगावत, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री जगदीश पनोला, श्री अशोक व्यास, श्री दुर्गाशंकर मोयल, प्रदीप पंवार थे।

===================

प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजनाओं से आई है गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन : प्रभारी मंत्री डॉ. शाह

रतलाम जिले के 32 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली

रतलाम 18 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं द्वारा देश के गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की ताकत को बढ़ाया है, गरीबों के सम्मान तथा जरूरत की फिक्र प्रधानमंत्री ने की है। यह बात प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम में स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख के वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत देश के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख अधिकार अभिलेख हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर रतलाम जिले के 107 ग्रामों के 32 हजार 931 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री नीलेश गांधी, श्री मयूर पुरोहित, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्री प्रवीण सोनी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख मिल जाने से उनकी संपत्ति के मूल्य में वृद्धि हो गई है, अब उनको बैंकों से ऋण सहायता मिल सकती है। शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, हितग्राहियों का सम्मान बढ़ जाएगा।

प्रारंभ में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने स्वागत उद्बोधन में रतलाम जिले में स्वामित्व योजना क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम जिले में योजना अंतर्गत ड्रोन तकनीक का उपयोग करके आबादी भूमि का सर्वेक्षण कर निवासियों को स्वामित्व अधिकार के साथ संपत्ति कार्ड, मालिकाना दस्तावेज प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक जिले के 664 ग्रामों में 1 लाख 52 हजार 392 हितग्राहियों को आबादी भूमि में निर्मित मकान के भूखंडों के अधिकार अभिलेख उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उपरोक्त समस्त ग्रामों के अधिकार अभिलेख वेब जीआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. कुमार विजय शाह द्वारा ग्राम इटावाकला के श्री राकेश जैन, श्री धर्मेंद्रसिंह, सालाखेड़ी के श्री महावीरसिंह चौहान, श्री भंवरसिंह राजपूत, कालूखेड़ी के श्री बसंतीलाल पाटीदार, श्री गोवर्धनलाल पाटीदार, मांगरोल के श्री जितेंद्र राठौड, खाराखेड़ी के श्री राजाराम, मांगरोल के श्री मोतीलाल पाटीदार, संगीता पाटीदार, कोलवाखेड़ी के श्री पूनमचंद तथा अमलेटा के श्री वीरेंद्र राठौड़ को स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए।

==============

नवोदय चयन परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

रतलाम 18 जनवरी 2025। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली ने बताया कि सत्र 2025-26 हेतु 80 सीटों के लिए 18 जनवरी 2025 को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा रतलाम जिले के आलोट, बाजना और जावरा विकासखंड के विभिन्न 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक और सफलता पूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 2967 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2477 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 490 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

आलोट विकासखंड के 1065 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 964 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 101 अनुपस्थित रहे। बाजना विकासखंड के 1021 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 823 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 198 अनुपस्थित रहे। जावरा विकासखंड के 881 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 690 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 191 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली, उपप्राचार्य सुचिता खुराना, जिला शिक्षा अधिकारी नामित सुधीर गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी आलोट, जावरा, बाजना, खंड शिक्षा अधिकारी आलोट, जावरा, बाजना और परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ और सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा के संचालन में सभी कर्मचारियों, केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों और कक्ष निरीक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न की।

===============

नवजात शिशु गण चिकित्सा इकाई में शिशु के वजन में बढ़ोतरी हुई

रतलाम 18 जनवरी 2025। सिविल सर्जन डॉ.एम. एस. सागर के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण बढ़ोतरी हो रही है और शासकीय चिकित्सा सेवाओं के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़ा है।

सिमरन पति अशरफ निवासी वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम का प्रसव जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में 8 दिसंबर 2024 को हुआ था। प्रसव के समय उनको समय पूर्व प्रसव हुआ था । प्रसव के समय नवजात शिशु अत्यधिक कम वजन का हुआ था। नवजात शिशु को सांस लेने की समस्या से गंभीर हालत में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई रतलाम में भर्ती किया गया। भर्ती के समय नवजात शिशु का वजन मात्र 930 ग्राम था।

शिशु को भर्ती उपरान्त सी पेप मशीन के सपोर्ट से ऑक्सीजन प्रदान किया गया। नवजात की स्थिति बेहद गंभीर थी, बच्चा शॉक में चला गया था। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. डामोर, डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. सोनू कुशवाह, डॉ. अरविंद परमार, डॉ. रोहित पाटीदार द्वारा उपचार करते हुए शिशु को फैसिलिटी बेस्ड नियोनेटल केयर अनुसार प्रबंधन जारी रखा। करीब 5 दिन शिशु सी पेप मशीन पर रहा। पीलिया की समस्या के चलते फोटोथेरपी शुरू की गई एवं करीब 4 दिन शिशु को आईनोट्रॉप सपोर्ट पर रखा गया एवं फर्स्ट लाइन एंटीबायोटिक उपचार दिया गया। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा 24 घंटे शिशु की देखभाल करते हुए उसे भर्ती के तीसरे दिन से स्तनपान फीडिंग शुरू किया गया एवं आठवे दिन से शिशु को प्रति दिन कंगारू मदर केयर दी गई। दसवें दिन के बाद से बच्चे को प्रतिदिन स्तनपान एवं कंगारू मदर केयर प्रदान की जाती रही। लगभग 38 दिन तक शिशु एसएनसीयू में भर्ती रहा।

पिछले दिनों लगातार वजन में वृद्धि हुई, मां दूध पिलाने में सक्षम हुई, बच्चा पूरी तरह स्टेबल होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय शिशु का वजन 1320 ग्राम था। शासकीय अस्पताल की सेवाओं से प्रसन्न होकर सिमरन पति अशरफ निवासी वेदव्यास कॉलोनी रतलाम ने मध्यप्रदेश शासन, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर और चिकित्सको तथा नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया है।

================ –

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 18 जनवरी 2025। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल 19 जनवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. पटेल 19 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे जिले के मलवासा में आएंगे जहां जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष श्री बबलू पटेल एवं मुस्लिम समाजजन द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे खाचरोद रोड पर आयशा सिद्दीका मदरसा पहुंचकर अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 10.45 बजे अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन का अवलोकन, प्रातः 11.30 बजे महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल नाहरपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.00 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विभिन्न जिलों से आए वक्फ प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल नाहरपुरा का निरीक्षण एवं संस्था कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम4.00 बजे हजरत छोटू बादशाह की दरगाह पर चादर पेश करेंगे।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}