प्रेरणा/बधाईयांनीमचमध्यप्रदेश

डॉ. श्रीमती वन्दना सेन को मिली (पीएचडी) डॉक्टरेट की उपाधि

डॉ. श्रीमती वन्दना सेन को मिली (पीएचडी) डॉक्टरेट की उपाधि
नीमच 18 जनवरी / प्राचार्या श्रीमती वन्दना सेन को भूपाल नोबल विश्वविद्यालय से (पीएचडी) डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है । डॉ. वन्दना सेन फ्लोरेंस इन्टरनेशन स्कूल, मनासा में प्राचार्या के पद पर सेवारत है । इन्होने नोबल विश्वविद्यालय से डॉ. एन.के. पटेल के सानिध्य में “”मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रवास के सामाजिक अार्थिक प्रभावों का गलात्मक अध्ययन” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया । जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा श्रीमती सेन को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई । उल्लेखनीय है कि इस शोध के दौरान श्रीमती सेन का एक महत्वपूर्ण अार्टिकल “”मध्यप्रदेश में प्रवास के कारणों का िवश्लेषण” शोध संसार मेग्जीन में प्रकाशित भी हुअा है एवं लगभग 5 से अधिक विद्यालयों में पेपर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । वही विश्वविद्यालय में शोध के व्यक्तिगत इंटरव्यू के दौरान श्रीमती सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । डॉ. श्रीमती वन्दना सेन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता श्री कन्हैयालाल सेन, अपने परिवारजन सहित स्कूल प्रबंधन को दिया है । श्रीमती सेन की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजन, सहयोगी, ईष्ट मित्रों व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}