नीमचमध्यप्रदेश

गुर्जर बने आंचलिक पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष

गुर्जर को लेकर जिले मे हर्ष की लहर

नीमच
नीमच लगातार हर तबके की आवाज उठाने वाले कलम के सच्चे सिपाही बेदाग साफ छवि के निष्पक्ष दबे कुचले के आवाज बुलाद करने वाले शासन प्रशासन से सटीक जमीन पर काम करने वाले मनासा विधान सभा में लगातार शासन प्रशासन से इसी कई योजना पर लड़ाई लड कर आम जन के लिए डायल 100 की तरह तैनात रहने वाले वर्तमान में प्रदेश में विस्थापन से इस्थापना

में सभी आमजन को आवासीय भूमि के पट्टे की लड़ाई लड़ने वाले खिमाला में बन रहे प्लांट के लिए 30 हजार लोगो से हस्ताक्षर अभियान के तहत शासन प्रशासन को अवगत करा कर कैलाश चावला की अध्यक्षता में मंजूर करने वाले 2015 16 में मध्य प्रदेश में पहलीबार पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में कृषि मांत्रि शिवराज सिंह चौहान से 7 दिवस में किसानों को ओला वृष्टि में ईसबगुल का मुहावजा दिलाने वाले, प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर पांच पंचायत में एक गोशाला मंजूर करने के लिए संघर्ष करने वाले कंजार्डा पठार सहित 20 सूत्री मांगो को लेकर अडिग रहने वाले सभी पत्रकारों आम जन हो राजनेतिक या अधिकारी कर्मचारी सभी में शांति प्रिय मिलन सार होकर सबके सम्मान की रक्षा करने वाले भाई रमेश गुर्जर को आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक सभी पत्रकार साथियों के सहयोग से नीमच जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया जिस पर पूरे जिले में सभी की और से बढ़ाइयो की झड़ी लग रही है इस छवि को देखते हुए कबीर का दोहा इन पर बनाता है कबीरा खड़ा बाज़ार में सबकी मांगे खेर लाखुटी हाथ ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर 2007 , 8 से कई समाचार पत्रों में काम कर चुके लोगो के न्याय के लिए अकेले खड़े हो कर सम्मान देकर सम्मान पाने वाले जाबाज योद्धा को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}