शामगढ़मंदसौर जिलासेवा
विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर

विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर
भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी एवं जिला ब्लड बैंक मंदसौर के सहयोग से स्व.श्री रामचंद्र जी एवं स्व.श्रीमती नारायणी बाई फलस्वदिया की स्मृति में उनके सुपुत्र केसरीमल जी मोहनलाल जी ओमप्रकाश जी एवं फलस्वादिया परिवार के सहयोग से विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन *दिनांक 19 जनवरी 2025 रविवार प्रातः 10बजे से 2बजे* तक स्थान सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शिविर का लाभ लेवे।