समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जनवरी 2025 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
दलौदा।रोटी राम महाराज गोशाला बेहपर में एडिशनल एसपी एवं थाना प्रभारी ने तहसीलदार निलेश पटेल ने होने वाले विवाह सम्मेलन का जायजा लिया।
===================
ब्रिगेडियर श्री नायर ने मंदसौर जिले में भ्रमण किया
मंदसौर 16 जनवरी 25/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के ग्रुप केप्टन श्री संजय दीक्षीत द्वारा बताया गया की ब्रिगेडियर श्री अरुण नायर, सेना मैडल (से.नि.) संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश मंदसौर जिले का शासकीय भ्रमण किया। इस दौरान संचालक ने एस डी एम कार्यालय (सभा कक्ष) सीतामऊ पहुंचकर वहां उपस्थित भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं, वीर नारियों और आश्रितो के साथ भेंट करके वार्तालाप की। इसके उपारांत उन्होंने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर मंदसौर पहुँचकर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों, वहां उपस्थित भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं, वीर नारियों और आश्रितो के साथ सोहार्द भेंट करके वार्तालाप की।
=============
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी हेतु प्रशासनिक अधिकारी गण के साथ बैठक का आयोजन
मंदसौर 16 जनवरी 25/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल मेहता की अध्यक्षता में 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग से आग्रह किया कि प्रकरणों में नोटिस समयबद्ध और तत्परता से तामील किए जाएं। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी, और अन्य प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
==============
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मंदसौर 16 जनवरी 25/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर शासकीय आईटीआई महाविद्यालय, नयाखेड़ा, मंदसौर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिला प्राधिकरण ने बताया कि वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने एलन मस्क और जैक मा जैसे प्रसिद्ध उद्यमियों के उदाहरण देकर यह समझाया कि नए विचारों और नवाचार के माध्यम से व्यक्ति असीम ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार खोजने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर में संविदा आधार पर ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं पियून की भर्ती के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य, प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
=================
जिला विधिक सेवा कार्यालय में संविदा आधार पर ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं प्यून के पदों हेतु आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
मंदसौर 16 जनवरी 25/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा संविदा आधार पर ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं प्यून के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक आवेदक 31 जनवरी 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025 है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक दूरभाष नंबर: 07422-292740 पर संपर्क कर सकते है अथवा, कार्यालयीन समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
=========
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका में एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया
मन्दसौर 16 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका में एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका में एक्स-रे मशीन के प्राप्त होने से अब आसपास के लोगों को एक्स-रे मशीन की सुविधा प्राप्त होगी। आसपास के गांव वालों को मंदसौर नहीं जाना पड़ेगा, उनको धुंधडका अस्पताल में ही एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सरपंच धुंधड़का श्री लोकपाल सिंह सिसोदिया, बीएमओ श्री जैन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद थे।
=================
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने धुंधडका सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु को आशीर्वाद दिया
मन्दसौर 16 जनवरी 25/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत धुंधडका सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ा का सामाजिक रीति रिवाज व हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह हुआ। उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सम्मेलन में भाग लिया और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सभी नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान कर सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी 51 जोड़ों को 5 हजार रुपए उपहार राशि देने एवं सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सरपंच धुंधड़का श्री लोकपाल सिंह सिसोदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन एवं पत्रकार मौजूद थे।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि शासन द्वारा हर वर्ग के लोगों की चिंता कर उनके जीवन को संवारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर माता पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का विवाह बिना किसी चिंता के हो सके। कई ऐसे माता पिता होते हैं जो पैसे के अभाव में बेटी का विवाह संपन्न कराने में अनेकों परेशानी से सामना करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रही है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि आप सभी का जीवन खुशहाल और सुखमय हो, जीवन में सदैव उन्नति प्रगति की ओर अग्रसर रहें। आपका जीवन सदैव सुखमय रहे। की उम्मीदों को लेकर आता है नई उम्मीद और उमंग के साथ जीवन व्यतीत करने के साथ ही संस्कारी जीवन जीये।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा , धुंधड़का मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, गुर्जरबर्डिया मंडल अध्यक्ष भेरूलाल सेन , धुंधड़का सरपंच लोकपाल सिंह सिसौदिया सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता बन्धु एवं क्षेत्र के परिवारजन उपस्थित रहे।
====================
आप सभी लोग टीबी की जांच जरूर करवाएं – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा बने निक्षय मित्र
मन्दसौर 16 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा निक्षय मित्र बनकर उन्होंने फुट बास्केट भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जिले में चलाया जा रहे हैं। जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने सभी जनप्रतिनिधि और जनता से अपील की आप सभी टीबी की जांच जरूर करवाएं। साथ ही आप सभी निक्षय मित्र भी बने।
निक्षय मित्र कैसे बने
निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं पता की आवश्यकता होती है। निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in) लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं। फोटो संलग्न
=============