खेजड़िया में ओपन जीम का हुआ भव्य शुभारंभ

“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
खेजड़िया:- “स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र” के ध्येय वाक्यांश को दृड़ता प्रदान करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा खेजड़िया द्वारा पोषित श्रीराम स्मृति उपवन (हर्बल गार्डन) खेजड़िया मे श्री अरविन्द सिंह राठौर (मार्शल बना) सभापति जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा अनुशंसित ओपन जीम का विधानसभा सुवासरा के लाडले विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं आपके साथ ही पधारे अतिथि श्री जितेन्द्र सिंह चौहान (कोटड़ा माता) जनपद उपाध्यक्ष सीतामऊ, श्री अरविन्द सिंह राठौर सभापति जनपद पंचायत एवं श्री रोड़ीलाल वर्मा प्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष सीतामऊ ने फीता काटकर व ओपन जीम मशीन द्वारा एक्सरसाइज कर विधिवत भव्य शुभारंभ किया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं श्रीराम सेवा विकास समिति खेजड़िया के वरिष्ठ सदस्य श्री किशोर सिंह राठौर, शाखा कार्यवाहक श्री ईश्वरलाल फरक्या, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रतन सिंह परिहार पारसी, श्री गोविन्द कुमार साँवरा (से.नि.शिक्षक) सीतामऊ , राजीव धनोतिया अध्यक्ष श्रीराम सेवा समिति खेजड़िया, रवि धनोतिया, रत्नेश फरक्या एवं गायत्री परिवार के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पाहार पहनाकर एवं गायत्री मंत्र के दुपट्टे भेंट कर विधायक श्री डंग एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्री डंग से श्रीराम सेवा विकास समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा श्रीराम स्मृति उपवन हेतु एक व्यायाम शाला, ध्यान, योग एवं अतिथि कक्ष व बच्चों के लिए झुले, चकरी, फिसलपट्टी की मांग का एक मांगपत्र सौंपा, जिस पर माननीय विधायक जी द्वारा शीघ्र ही आगामी बजट मे स्वीकृती प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम मे गाँव के युवा साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ओपन जीम शुभारंभ कार्यक्रम मे पधारे हुए अतिथियों एवं गणमान्य नागरिको का आभार मानते हुए यह जानकारी श्री राजीव धनोतिया “अध्यक्ष” श्रीराम सेवा विकास समिति खेजड़िया द्वारा दी गई।