समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 25 दिसंबर 2022

सुशासन दिवस पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रतलाम 25 दिसम्बर 2022/ सुशासन सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक लायंस हाल रतलाम पर किया गया।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, मानव सेवा समिति अध्यक्ष श्री मोहन मुरलीवाला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंड्या, श्री राजेश भार्गव द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शास.आयु. औष.हतनारा प्रभारी श्री अनिल मेहता ने बताया कि अतिथियों का जिला अधिकारी आयुष विभाग श्री बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ. आशीष राठौर द्वारा आयुर्वेदएवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग, उदर रोग, अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 972 मरीजो को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 200 मरीजों की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों तथा दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाले मसालों की प्रदर्शनी लगाई एवं योग करवाया गया।
उपस्थित मरीजो को आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा व डॉ. रमेश कटारा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकित विजयावत द्वारा किया गया।
शिविर में आयुष विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवा दी गई। साथ ही महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन के योगाचार्य श्री विशाल कुमार वर्मा, श्री नित्येन्द्र आचार्य, वैदिक चिकित्सक पं. संजय शिवशंकर दवे, योगधाम संपादक श्री मिश्रीलाल सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
=============================
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
रतलाम 25 दिसम्बर 2022/ असामयिक, प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, आग आदि से होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ऋणी व अऋणी किसान भाई रबी सीजन 2022 में रबी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले में रबी हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इंडिया का चयन किया गया है। जिले के अधिसूचित पटवारी हल्के में गेहूं, चना एवं तहसील स्तर पर अलसी (जावरा एवं पिपलौदा) तथा जिला स्तर के लिए मसूर फसलों का चयन किया गया है। रबी फसलों हेतु बीमा प्रीमियम राशि फसल ऋणमान (स्केल आफ फायनेंस) के 15 प्रतिशत रहेगी। बीमा प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।
अऋणी कृषकों को फसल बीमा प्रस्ताव पत्रत्र बैंक पासबुक, भू-अधिकार पुस्तिका, फसल बुआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होंगे। अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क सेवा केन्द्र 1800 2337 115 (किसान काल सेन्टर) पर फोन करें अथवा www.pmfby.gov.in पर सम्पर्क करें। बैंक जिसमें कृषक का खाता हो, वहां भी सम्पर्क करें। अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, बीटीएम. कृषक मित्र, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से जानकारी लेकर अधिक से अधिक संख्या में रबी फसल बीमा कराना सुनिश्चित करें ताकि प्राकृतिक जोखिमों से सुरक्षा प्राप्त हो सके।
======================
महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री श्री चौहान
रतलाम 25 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। अत्याचार करने वालों को कठोरतम सजा से दंडित किया जाएगा, जिससे वह दोबारा अपराध न कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रीवा जिले के मऊ गंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना के अपराधी पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर से गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है। अपराधी पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मऊगंज थाने के टीआई को भी निलंबित किया गया है
=============================