छात्रावास की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

छात्रों ने महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षक एवं संयोजक को की हटाने की मांग
मंदसौर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालय इन छात्रावास के छात्रों ने पिछले दिनों छात्रावास की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत दर्ज होने के बाद आदि जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक रेखा पांचाल ने छात्रों को सूचना पत्र जारी किए थे। छात्रों का आरोप था कि मैडम छात्रावास कि समस्याओं का समाधान करने के बजाय हमें धमका रही है तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायत हटवाने के लिए हम पर दबाव बनाया जा रहा है
जब आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक रेखा पांचाल ने छात्रावास के छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो आज बुधवार को छात्रावास के छात्रों में एसआई के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। धरने के दौरान मंदसौर अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य छात्रों को समझाइए देते हुए देखे गए वहीं छात्र अपनी मांग छात्रावास अधीक्षक को हटाए जाने तथा छात्रावास संयोजक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई और कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान आशांशु संचेती रूपल संचेती सहित छात्र नेता उपस्थित थे। उल्लेखनीय की छात्रावास के छात्रों की समस्याओं पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो कौन देगा। एक तरफ कड़ाके की ठंड में लोग कंबल दान कर लोगों ओढ़ने की व्यवस्था करते हैं वहीं नगर पालिका ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करती है। लेकिन छात्रों के अनुसार दूसरी तरफ छात्रावास में कड़ाके की ठंड में कंबल होने के बावजूद भी छात्रों को उड़ाने के लिए नहीं देना और शिकायत के बाद उन्हें धमकाना यह छात्रावास की व्यवस्था व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।सालाना छात्रावास के छात्रों की व्यवस्था के लिए शासन से बड़ा बजट प्राप्त होता है उसके बावजूद छात्रावास के प्रबंधन व्यवस्था संदेहास्पद लगती है।
इनका कहना –
छात्र विकास रोहित परिहार ने कहा कि पिछले आठ महीने से छात्रावास अधीक्षक ने हमारी समस्या का समाधान नही किया, डीईओ मैडम को भी आवेदन दे चुके, सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुके लेकिन कोई समाधान नही हुआ। छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के लिए हम धरना दे रहे है।जिला कार्यालय और जनसुनवाई में आवेदन के बाद भी सुनवाई नही हुई। अधीक्षक का रवैया ठीक नही है। छात्रावास में कम्बल उपलब्ध होने के बावजूद कड़ाके की ठंड में कम्बल नही दिए जा रजे है, भोजन की गुणवत्ता भी खराब है।
एनएसयूआई नेता राघव सिंह शक्तावत ने बताया कि छात्रावास में चल रही समस्याओं को लेकर धरना दिया जा रहा है। कच्ची रोटी, पानी वाली दाल छात्रों को दी जा रही है। कड़ाके की ठंड में छात्रों को कम्बल नही दिए जा रहे है।