मुख्यमंत्री डॉ यादव के छोटकाशी सीतामऊ में आयोजित सम्मेलन में आगमन हेतु पीले चावल वितरण कर नप. सभापति सोनगरा ने किया आग्रह

सीतामऊ छोटीकाशी “मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सीतामऊ छोटीकाशी नगर आगमन दिनांक 03 मई 2025 कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशाल किसान सम्मेलन सीतामऊ में होने जा रहा है इस उपलक्षय में सीतामऊ नगर परिषद सभापति वार्ड 06 पार्षद विवेक सोनगरा एवं भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी बूथ अध्यक्ष रोहित गुप्ता भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 बूथ 90 क्षेत्र के गणपति चौक, रविदास मोहल्ला,वाल्मीकि बस्ती, सदर बाजार, क्यामपुर दरवाजा, सेन गली, मोड़ी माताजी दरवाजा चौराहा, तालाब चौक, माली मोहल्ला, क्षेत्र में वरिष्ठजनों,माताओं बहनों युवाओं, नागरिकगणों को पीले चावल वितरण किया एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रित किया गया।
सभापति विवेक सोनगरा ने सभी नगर वासियों से क्षेत्र नागरिकों से भी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आग्रह आह्वान किया।