शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां में मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां में मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया, तथा शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत मकर संक्रांति के वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर बच्चों की संभाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं गिल्ली डंडा की खेल प्रतियोगिता कराई गई | चित्रकला प्रतियोगिता में दीपिका प्रजापत प्रथम चंचल सेन द्वितीय एवं रेखा चौहान तथा राधा कुंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम में शिक्षक संजय गुप्ता द्वारा मकर संक्रांति के पर्व के को मनाए जाने के महत्व के बारे में बच्चों को बताया | शिक्षक प्रवीण शर्मा, नजमा मंसूरी एवं किरण शर्मा भी उपस्थित रहे | इस अवसर पर सभी बच्चों को तिल व गुड़ से बनी मिठाई का वितरण भी किया गया |