समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 जनवरी 2025 बुधवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
कृषि उपज मंडी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित ,250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
रतलाम 14 जनवरी 2025/ रतलाम महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में मंडी व्यापारी संघ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम एवं मंडी भारसाधक अधिकारी श्री अनिल भाना, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, मंडी अध्यक्ष श्री राकेश लाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
शुभारंभ पर श्री अनिल भाना ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर की पहल सराहनीय है। पहली बार किसी मंडी व्यापारी संघ द्वारा ऐसा नेक एवं परोपकारी कार्य किया जा रहा है। निश्चित ही मंडी व्यापारी संघ बधाई का हकदार है। जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन तथा समय पर जांच उपचार मिलने के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री राकेश लाठी ने बताया कि मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी तुलावटी और श्रमिक कार्य की व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य जांच समय पर नहीं करवा पाते हैं। इसलिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने शिविर आयोजित करने के लिए सीएमएचओ डॉ आनंद चंदेलकर और सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर को साधुवाद दिया। जिला क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक अरोरा ने 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के लिए अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनने और टी बी के पॉजिटिव मरीजों को पोषण टोकरी प्रदान करने का अनुरोध किया।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा आगंतुकों की बी पी, शुगर जांच और आवश्यक रक्त परीक्षण कर दवाइयां प्रदान की गई। डॉ मंजुल वाजपेई, डॉ प्रणव मोदी, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ प्रदीप मांगरिया, मुकेश शर्मा, रजनीश शर्मा, एम एल शर्मा, पुष्कर राज शर्मा, अपूर्व शर्मा, दर्पण त्रिवेदी, वैभव त्रिवेदी आदि ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
शिविर में हड्डियों की जांच विशेष मशीन द्वारा की गई एवं उचित परामर्श डॉ सुशील शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।शिविर में 125 से ज्यादा व्यक्तियों का एक्स रे भी कराया गया।
शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत मंडी व्यापारी संघ के श्री हितेश बाफना, विनोद जैन लाला, सैयद मुख्तियार अली, राजेश धूपिया, पंकज जैन, सुरेश कुमार तलेरा, संजय जोशी, लोकेश चोपड़ा, हितेश पारख, सुरेश मारू, राकेश माहेश्वरी आदि ने किया।
============
जीवन को आनंद एवं उत्साह के साथ जीना चाहिए – प्रहलाद पटेल
रतलाम 14 जनवरी 2025/ आनंद उत्सव के प्रथम दिवस महापौर श्री प्रहलाद पटेल तथा आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु भट्ट की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। महापौर प्रहलाद पटेल ने आनंद उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें यह जीवन आनंद से रहने के लिए मिला है और इस दुनिया से विदा होने के बाद हमसे ईश्वर यही पूछेगा कि इतनी खूबसूरत जिंदगी दी थी ,तुमने उसे कैसे जिया। सर्वप्रथम महापौर के साथ ही एमआईसी सदस्यों ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया। पर्यावरण का संदेश देती नीले रंग एवं हरे रंग की पतंगों पर विभिन्न पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखे गए थे। इसके पश्चात गुल्ली डंडे के खेल के लिए कमिश्नर और महापौर की दो अलग-अलग टीम बनी। महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी ,अधिकारी एवं अन्य महिलाएं भी पोलो ग्राउंड पहुंची। महिलाओं की गुल्ली डंडे की टीम में उषा लिंबोदीया की टीम विजेता तथा चेतना गेहलोत की टीम उप विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम रुखसाना खान द्वितीय सुरभी राठौर और तृतीय सविता परमार एवं अर्चना राठौर रही।
चम्मच रेस में रेखा राठौड़ प्रथम, सुरभी राठौर और अर्चना राठौर द्वितीय तथा रुखसाना खान तृतीय रहे। सभी विजेताओं को महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।
===============
जनसुनवाई में 41 आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया
रतलाम 14 जनवरी 2025/कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न जिला स्तरीय जनसुनवाई में 41 आवेदन प्राप्त हुए। संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडे द्वारा सुनवाई करते हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में ग्राम रामपुरिया के बाबूलाल पिता पूंजा जी ने आवेदन दिया कि उसकी भूमि 8 लेन मार्ग निर्माण में जाने के बाद उसके मुआवजे की राशि अन्य के खाते में त्रुटिवश चली गई है। आवेदन पर एसडीएम रतलाम शहर को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई में सुभाष नगर रतलाम की साबरा बी ने आवेदन दिया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम श्यामपुर तहसील पिपलोदा में है, उसकी फार्मर आईडी श्यामपुर के पटवारी द्वारा नहीं बनाई जा रही हैं। भूमि सम्बंधी कार्य पटवारी द्वारा नहीं किया जा रहा है, पटवारी द्वारा रुपए की मांग की जाती है। आवेदक का मोबाइल नंबर भी पटवारी द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है जिससे जब भी पटवारी को फोन लगाया जाता है फोन लग नहीं पाता है आवेदन पर तहसीलदार पिपलोदा को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में ग्राम माताजी बड़ायला निवासी चुन्नीलाल ने आवेदन दिया कि वह बीपीएल राशन कार्डधारी है उसके घरेलू विद्युत मीटर पर बिल अत्यधिक आता है आवेदन पर डिविजनल इंजीनियर विद्युत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार तेलियों की सड़क रतलाम निवासी ताराबाई ने आवेदन दिया कि उसके किराएदार द्वारा मकान के 12 हजार 217 रुपए विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आवेदन पर एसडीएम रतलाम शहर को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। डोंगरे नगर की सुनीता परमार द्वारा उनके पति सुनील कुमार की बीमारी से मृत्यु की जानकारी देते हुए बताया गया कि पति केंद्रीय विद्यालय रतलाम में कार्यरत थे परंतु उनके स्थान पर अब उसके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है आवेदन पर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। रतलाम के अलकापुरी निवासी सत्यनारायण शर्मा ने आवेदन दिया कि उनके साथ उनके पुत्र द्वारा गैरकानूनी और धोखाधड़ी पूर्वक कृत्य किया जा रहा है कार्रवाई की जाए, कार्रवाई के लिए आवेदन पुलिस अधीक्षक की ओर प्रेषित किया गया।