एमेच्योर ड्रापबाल एसोसिशन जिलाध्यक्ष पद पर मुकेश परमार मनोनीत, मित्रो ने दी बधाई
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
एमेच्योर ड्रॉप बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला रतलाम कार्यकारिणी के निर्वाचन सोमवार को रतलाम में संपन्न हुए। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भास्कर राव भागवत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश परमार (ताल) को सर्वानुमति से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रशीद कादरी को उपाध्यक्ष तथा जितेंद्र शर्मा को सचिव मनोनीत किया गया। सर्व विदित है कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मुकेश परमार खेलों के प्रति रुचिकर होकर लगातार खिलाड़ियों के हक की बात उठाते हैं तथा ड्रॉप बाल के पुराने खिलाड़ी हैं। इनके नेतृत्व में 5 सफल नेशनल ड्रॉप बॉल टूर्नामेंट ताल नगर में हो चुके हैं। उपस्थित अतिथि गण राष्ट्रीय खिलाड़ी भागवत सहित विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी आरिफ भाई, श्रीकांत वर्मा, ओपी जोशी जितेंद्र वर्मा सहित नवीन अध्यक्ष मुकेश परमार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य गण ओम प्रकाश पुरोहित, उमाशंकर शर्मा, बब्बू भाई, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, याकूब मंसूरी, सहित लुकमान भाई, प्रदीप बेस, शरद भाई, जयंतीलाल पाटीदार आदि उपस्थित रहे।