मंदसौर जिलामल्हारगढ़
गर्रावद मे सड़क किनारे राजस्व विभाग ने सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण हटाया

टकरावद(पंकज जैन)—गर्रावद मे बूढा मार्ग पर सड़क किनारे अतिक्रमण होने से आवागमन मे परिशानी हो रही जिसको देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ व नायब तहसीलदार टप्पा संजीत के द्वारा गठित राजस्व टीम ने सीमांकन कर रास्ते मे आ रहे
हरिसिंह पिता जुवानसिंह व मनोहर पिता मांगीलाल माहेश्वरी का जेसीबी से
मोके का अवैध अतिक्रमण हटाया राजस्व टीम मे
राजस्व निरीक्षक राजेश खरे,पटवारीगण सूरजसिंह भंडारी,भानु प्रतापसिंह तोमर,प्रमोद सिंह तोमर,
स्वप्निल तिवारी, रविंद्र शर्मा उपस्थिति थे अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए बूढा चौकी प्रभारी भीमसिंह राठौर, उपनिरीक्षक राजाराम वर्मा व पुलिस बल उपस्थित था