अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने गांव गांव मनाया राष्ट्रीय युवा-दिवस
————————
युवाओं को नेतृत्व करने का पर्याप्त अवसर मिलें- श्री मरच्या
(युवा-संवाद और युवा-सम्मान करके दिया युवाओं को अवसर )
मन्दसौर 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस को मालवांचल और राजस्थान, गुजरात के सभी स्थानों पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नगर, तहसील, जिला, संभाग, प्रदेश इकाइयों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया।
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन एवं पोरवाल समाज के सभी वरिष्ठ और सक्रिय साथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत,आदर्श व्यक्तित्व, विश्व में प्राचीन भारतीय संस्कृति और ज्ञान परम्परा का संदेश देने वाले, भारत का नाम गौरवान्वित करने वाले स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाकर समाज को एक नया संदेश दिया।*पोरवाल युवा संगठन के साथियों ने ऐसे महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी को वंदन कर अपने जीवन में एक नया सकारात्मक पन्ना जोड़ दिया है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य-“उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक आपको अपना लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” का पालन करते हुए समाज और राष्ट्र उन्नति के लिए समर्पित और सकारात्मक भाव से सदैव प्रयत्नशील रहना है। किसी भी आयोजन में व्यक्तियों की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है उनके विचार, लक्ष्य और उद्देश्य महत्वपूर्ण है। युवा संवाद और युवा सम्मान करके आप सभी ने युवाओं को पर्याप्त अवसर दिया जो प्रसंनिय है। युवाओं को नेतृत्व करने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। संगठन में सभी युवाओं को अपनी बात रखते का पर्याप्त अवसर मिलते रहना चाहिए। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सभी युवाओं ने हमारे एक आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए ठंड के मौसम में भी सुबह से शाम तक समय निकालकर विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्वरूप में कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन में सभी एकसमान है। सभी मिलकर समाज को एक नया सकारात्मक वातावरण देने का प्रयास करेंगे। सभी युवाओं के संयुक्त प्रयासों से एकजुटता से पोरवाल युवा संगठन को एक नई दिशा और दशा मिलेगी। उक्त विचार एडवोकेट देवेन्द्र मरच्या एवं राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मन्दसौर द्वारा युवाओं को प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुए व्यक्त किए।
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एड्वोकेट देवेन्द्र मरच्या, पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया मन्दसौर राष्ट्रीय महामंत्री एवं जगदीश काला मन्दसौर उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम परिचय सत्र के माध्यम से उपस्थित युवाओं का परिचय दिया गया। तत्पश्चात् युवा संवाद अंर्तगत युवा कैसा संगठन चाहते हैं, युवाओं की संगठन से अपेक्षा विषय पर युवा संवाद आयोजित हुआ जिसमें युवा साथियों ने खुलकर अपने अपने विचार रखे। साथ ही युवा सम्मान कार्यक्रम में संगठन से जुड़ने वाले एवं संगठन में सक्रिय सहयोग करने वाले युवा साथियों निलेश गुप्ता, ऋषभ पोरवाल , अजय धनोतिया, राम गुप्ता, अनिल सेठिया, दीपक पोरवाल,केशव मरच्या का उपहार भेंट कर केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श जीवन चरित्र एवं युवाओं का समाज के प्रति उत्तरदायित्व विषय पर प्रेरणादाई उद्बोधन एडवोकेट एवं भारत विकास परिषद प्रांतीय मंत्री विधि सलाहकार श्री देवेंद्र मरच्या एवं राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला द्वारा दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया द्वारा युवाओं को संगठन के प्रति जुड़ने का आग्रह किया गया एवं संगठन में सदैव तत्पर रहकर सेवा कार्यों से जुड़ने हेतु निरंतर संगठन की गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम में अनिल कुमार सेठिया, राजेंद्र गुप्ता मोया वाला, सुनील पोरवाल सनराइज , सुरेंद्र कुमार गुप्ता शिक्षक , निलेश गुप्ता फैशन अपडेट, अजय धनोतिया मार्केटिंग, अनिल सेठिया, ऋषभ पोरवाल, दीपक पोरवाल , केशव मरच्या , राम गुप्ता राधाकृष्ण, पवन रत्नावत आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन युवा साथी निलेश गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार नगर इकाई से ऋषभ पोरवाल ने व्यक्त किया।*