आध्यात्मजावरारतलाम

भीमरूड़ी हनुमान मन्दिर सरसोद मगरा पर पूज्य अर्पणाजी मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा सत्संग व मेले का हुआ आयोजन

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा


जडवासा। भीमरूड़ी हनुमान मन्दिर सरसोद मगरा पर श्रीमद भागवत कथा सत्संग प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी किया गया कथा प्रवक्ता परम पूज्यनीय साध्वी दीदी अपर्णा जी मेनारिया के मुखारविंद से कथा वाचक की उसके बाद महा आरती एवं महाप्रसादी दी गई एवं विश्व शांति पंच कुंडलिया एवं पंच दिवसीय महायज्ञ 32 वां आयोजित किया गया।

यज्ञ आचार्य पंडित श्री विनोद शर्मा गुराडिया श्याह वाले पंडित श्री लीलाशंकर निंबोद वाले पंडित श्री हरीश पाराशर धुंधडका पंडित श्री कैलाश शर्मा गामोड सरसोद पंडित श्री समरथ शर्मा सरसोद यज्ञ करवाया सभी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष से भी स्मरणीय ब्रम्हलीन पू.श्री स्वामी जी रोटीराम महाराज एवं ब्रम्हलीन पूज्य श्री स्वामी औकारनंद जी ब्रम्हलीन पूज्य श्री भगवंतानंद श्री स्वामी जी के आशीर्वाद एवं पूज्य संत श्री सत्य प्रकाश ब्रह्मचारी जी( उतर प्रदेश ) पूज्य संत श्री धीरेशानंद जी स्वामी जी की प्रेरणा से श्री भीमरूंडी हनुमान मंदिर प्रांगण में वार्षिक 32 वां मेले का आयोजन किया जिसमें छोटे बच्चो ने चकरी छोटे झूले व बड़े लोगों ने झूलने का आनंद लिया।

कहा जाता है कि यह मंदिर अन्य स्थान से उड़ कर आया है फिर वहां पर बालाजी की स्थापना की गई और प्रति मंगलवार के दिन महा आरती की जाती है ढोल धमाका के साथ जो भक्त लोग आरती करते हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती है ! उसके पश्चात महाआरती व महाप्रसादी वितरण की।

समाज सेवी गुरु हसीना भुआ, सरसोद,लसूडिया इला, गुराड़िया शाह, कचनारा, आक्या उमाहेड़ा, जड़वासा, दलोदा सगरा, रिछा लालमुहा, निम्बोद, पलासिया आदि क्षेत्र के भक्त जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}