टीबी मुक्त रथ मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम बिल्लोद में किया भ्रमण

टीबी से कैसे बचा जाए एवं क्या लक्षण है इसको लेकर नागरिकों को विस्तार से दी जानकारी
बिल्लोद 12 जनवरी 2025 / निक्षय शिविर के अंतर्गत जिला कलेक्टर अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम बिल्लोद में भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के श्री जगदीश खींची ने नागरिकों को टीबी के बारे में जागरूक किया और कहा कि टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण है इसको लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्स-रे मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्स-रे करवाए निशुल्क एक्स-रे किया जा रहे हैं एक्स-रे मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखारर की जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्स-रे जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव के कोई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि केसरीमल पाटीदार जनपद प्रतिनिधि श्री विकास जैन युवा मोर्चा के अध्यक्ष शंभू लाल सेन ने सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया टीवी के बारे में जानकारी दी एवं एक्स-रे करवाने के लिए कहा ।
गांव के सरपंच सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सी एच ओ उमा पाटीदार रीना पाटीदार सुपरवाइजर प्रभु लाल धनगर एएनएम आशा गवले योगिता वर्मा एमपीडब्ल्यू हरिनाथ बामनिया एक्स-रे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा आशा सहयोगिनी वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव के कोई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।