रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
17 जनवरी को ढोढर गौशाला में ग्यारह हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष का होगा वितरण
ढोढर – कामधेनु गौशाला चल रही नो दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रारंभ दिनांक 10 जनवरी से 18 जनवरी शनिवार तक समय सुबह 11:30 से शाम 4:00 बजे तक कथा का रसपान किया जा रहा है कथा वाचक संत श्री श्याम दास महाराज श्री पारेश्वर सेवाधाम आश्रम धामनोद जिला धार द्वारा कथा का रसपान किया जा रहा है 16 जनवरी गुरुवार को निशुल्क नेत्र शिविर कामधेनु गौशाला में लगाया जाएगा 17 जनवरी शुक्रवार को ग्यारह हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा 18 जनवरी शनिवार दोपहर 3:00 बजे गौ माता को गुड वितरण किया जाएगा एवं इसके पश्चात महा आरती कर प्रसाद वितरण की जाएगी गौशाला में चल रही थी महापुराण कथा के दूसरे दिन शाम 4:30बजे की महा आरती जड़वासा पींगराला बरखेड़ी की ओर से की गई जिसमें ढोढर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भक्तगण आरती में सम्मिलित हुए।
ढोढर सरपंच जगदीश माली ने बताया कि कामधेनु गौशाला में चल रहे नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ढोढर के आसपास समस्त ग्रामीण क्षेत्र के भक्त भक्तगण कथा सुनने व कथा का रसपान करने जरूर पधारे