शासकीय एकीकृत मा वि हरिपुरा में FLN मेला का आयोजन किया गया

शासकीय एकीकृत मा वि हरिपुरा में FLN मेला का आयोजन किया गया
सुवासरा – राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार, जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर व जनपद शिक्षा केंद्र सीतामऊ के निर्देशानुसार, जन शिक्षा केंद्र शा, उमावि सुवासरा के मार्गदर्शन में शासकीय एकीकृत मा वि हरिपुरा में दिनांक 11 जनवरी 2025 को FLN मेला का आयोजन किया गया।
FLN मेला का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल बसई के प्राचार्य श्री एम एल मांदलिया जी व श्री जी आर बरोला जी के द्वारा मां सरस्वती को पूजन अर्चन माल्यार्पण के साथ फिता काटकर किया गया। अतिथि परिचय व स्वागत उद्बबोधन संस्था प्रभारी -प्रधानाध्यापक:सुरेश डपकरा द्वारा किया गया
FLN मेला राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु गतिविधियां करना है जो स्कूली परिवेश में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होती है
यह मेले आम तौर पर स्कूल की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित गतिविधियों और संसाधनों की उपयोगिता प्रदर्शित करते हैं इस प्रकार के मेलों का आयोजन NO -COST ,LOW -COST के आधार पर किया जाता है। मेले में विविध प्रकार के स्टाल लगाए जाकर बच्चों के द्वारा शारीरिक विकास ,बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, तथा बच्चों का कोना की गतिविधियां पालकों के समक्ष प्रस्तुत की गई। मेले के सफल आयोजन में विद्यालय के श्री देवेंद्र सिंह परिहार, श्रीमती पूजा माली, श्री गंगा सिंह सोलंकी, श्रीमती अंगुरबाला, श्री कुश कुमार प्रजापति, श्री भगतराम चडावत जी का सहयोग विशेष सराहनीय रहा।
उक्त जानकारी संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुरेश डपकरा द्वारा दी गई।