समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जनवरी 2025 सोमवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
प्रदेश का सिंचाई रकबा बढ़ाकर एक लाख हेक्टेयर किया जाएगा-डा.मोहन यादव
मुख्यमंत्री द्वारा 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित
नीमच 12 जनवरी 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपल में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ की राशि एवं 26 लाख बहनों को सिलेण्डर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्यालय के अलावा उपखण्ड मुख्यालय नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम में कालापीपल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा, कि किसानों के लिए सरकार निरंतर काम करेगी। हर एक गांव में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाएंगे। प्रदेश की सिंचाई क्षमता 48 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर एक लाख हेक्टेयर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनें हर माह रक्षाबंधन पर्व मना रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला, युवा, किसान एवं गरीब, सबका समान रूप से ध्यान रखने का संकल्प दिलाया है। सरकार सभी वर्गो के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आज प्रदेश में युवा शक्ति मिशन योजना प्रारंभ की गई है। उन्होने कहा, कि जब तक युवाओं को काम नहीं मिलेगा, हमें आराम नहीं मिलेगा। हमने संकल्प किया है, कि मिशन मोड पर सरकार 2 लाख 70 हजार पदों पर सरकारी भर्ती करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले की 1 लाख 58 हजार 624 लाड़ली बहनों के खाते में दिसम्बर पेड इन जनवरी की 20वीं किश्त के रूप में 1250 रूपये प्रति हितग्राही के मान से कुल 19 करोड़ 26 लाख की राशि का अंतरण भी किया।
इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्यालय नीमच के जिला पंचायत सभाकक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा एवं लाड़ली बहने उपस्थित थी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा, कि सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के अनुसार कार्य कर रही है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं का समाज एवं परिवार में मान सम्मान बढ़ाने का काम सरकार ने किया है। उन्होने लाड़ली बहना योजना की राशि का सदपयोग करने का आव्हान भी किया।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि स्वामी विवेकानन्द जी जयंती पर हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। उन्होने कहा, कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। विधायक ने सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
प्रारंभ में सांसद एवं विधायक ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा, सीडीपीओ सुश्री पायल पाल, पर्यवेक्षक सुश्री एकता प्रेमी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया और अंत में श्री टी.सी.मेहरा ने आभार माना।
==================
युवा दिवस का आयोजन संम्पन
12.01.2025, जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में 12 जनवरी, 2025 को महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, एन.एस.एस., रेड रिबन क्लब एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर ‘युवा दिवस’ का आयोजन किया गया। प्रात: 09:00 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ कर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश प्रसारित कर क्रीड़ाधिकारी डॉ. गोपाल तिवारी के निर्देशन में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न किया गया। तत्पचाशत पूर्वाह्न् 11:30 बजे से ‘’स्वामी विवेकानन्द: युवा के लिए शाश्वत प्रेरणा‘’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही महाविद्यालय के ग्रन्थालय में स्वामी विेवेकानन्द जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसी कड़ी में स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो व्याख्यान के वीडियो का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. आर. के. पेन्सिया ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. मेघवाल की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम अयोजित हुए। साथ ही युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए एचआईवी एड्स बीमारी के कारण व बचाव की जानकारी एन.एस.एस. अधिकारी द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्टाफ, महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री अमन माली, श्री आनन्द सुरावत एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
==================
नीमच की शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
विधायक श्री परिहार, कलेक्टर एवं एस.पी. की उपस्थिति में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
नीमच 12 जनवरी 2025, प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को सूर्य नमस्कार एंव प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं और महाविद्यालयों में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
नीमच में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रातः9:30 बजे से आकाशवाणी केंद्र से सीधा प्रसारण किया गया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंदजी की वाणी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश के प्रसारण के साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार मे विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया ,जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर सहित विद्यार्थीगण, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई और योग और प्राणायाम किया। डिप्टी कलेक्टर श्री रश्मि श्रीवास्तव एवं जिला योग प्रशिक्षक सुश्री शबनम खान के नेतृत्व में अतिथियों और उपस्थित विद्यार्थियों ने सूर्य-नमस्कार, योग एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भोपाल से रेडियों प्रसारण के साथ विधायक श्री परिहार, कलेक्टर, एस.पी. एवं अधिकारियों और बडी़ संख्या में विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर प्रार्थनामुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के सात आसानों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एंव भ्रामरी प्राणायाम भी किया। इस अवसर पर ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डी.पी.सी. श्री दिलीप व्यास सहित अन्य जिला अधिकारी एवं श्री मोहन सिंह राणावत, पार्षदगण एवं शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
=================