समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जनवरी 2025 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 64 हजार लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 30 लाख का हितलाभ प्रदान किया
मंदसौर 12 जनवरी 25/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर जिले की 2 लाख 64 हजार 72 हितग्राहियों को 32 करोड़ 30 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिले के पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन धारी लाडली बहनों को अनुदान राशि प्रदान की गई। हितलाभ वितरण का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिला में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में किया गया। मंदसौर नगर पालिका सभाकक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को हितग्राहियों ने देखा और सुना। इसके साथ ही जिले में मकर संक्रांति के पर्व को ध्यान में रखते हुए लाडली बहनों के लिए गुल्ली डंडा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस दौरान मंदसौर प्रभारी डीपीओ श्रीमती स्वाति तिवारी, श्री पीसी चौहान, लाडली बहने, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
=================
स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा हम सभी को ऊर्जा से सराबोर करती है
जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार संजय गांधी उद्यान में संपन्न
नशा मुक्ति एवं टीबी मुक्त के लिए संजय गांधी उद्यान से पैदल रेली को सांसद श्री गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मन्दसौर 12 जनवरी 24/ स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान मन्दसौर में हुआ। इसमें जिले के स्कूलो द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, योग गुरु द्वय श्री सुरेन्द्र, श्री बंशीलाल, पार्षद, जिला अधिकारी एवं स्कूलों के छात्र छात्राएं उपस्थिति थे। जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्थान ,पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ।
मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को सभी ने देखा और सुना। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से हुई। सामूहिक सूर्य नमस्कार के अवसर पर मध्य प्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान जन गण मन हुआ।
स्वामी विवेकानन्द एक ऐसी प्रेरणा थे, जिनके विचार आज भी हम सब को ऊर्जा से भर देते हैं। जो व्यक्ति अपने आप पर भरोसा करता है, उसकी मदद ईश्वर भी करता है। प्रत्येक नागरिक को शरीर और मन से स्वस्थ होना चाहिये। शरीर को सशक्त बनाने का सबसे सशक्त माध्यम योग है। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करके योग के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वामी विवेकानन्द के बताये मार्ग पर चलना होगा। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम को अपनाना होगा और स्वयं को समाज और देश के लिये कार्य करने के बड़े लक्ष्य से जोड़ना होगा। योग हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग से जहां एक ओर स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। योग से कई प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। सूर्य नमस्कार में योग के सभी आसनों का समावेश होता है।
नशा मुक्ति एवं टीबी मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया गया। साथ ही सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा शपथ दिलाई गई।
नशा मुक्ति एवं टीबी मुक्त के लिए संजय गांधी उद्यान से रेली का आयोजन किया गया। पैदल रेली संजय गांधी उद्यान से प्रारंभ होकर पुलिस कंट्रोल रूम, गुप्ता कचौरी चौराहा, बंटी चौराहा होते हुए संजय गांधी उद्यान में संपन्न हुई।
================
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी तक होंगे स्वीकार
मंदसौर 12 जनवरी 25/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित 2024-25 में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मंदबुद्धि, अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने के लिए अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। विभाग द्वारा जारी नये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी अब योजना का लाभ लेने के लिये 24 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योजना के लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थी प्रवेशित संस्था प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड), आधार कार्ड, समग्र आईडी, पूर्व में पास की गई कक्षा की अंक-सूची और राशन कार्ड या आय-प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
================
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी
मंदसौर 12 जनवरी 2025/ नवोदय विद्यालय के प्रचार्य के द्वारा बताया गया की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6वीं की 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के 11 विद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर समय प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा मन्दसौर में लाल बहादूर शास्त्री उत्कृष्ट उ.मा.वि., महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. और सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्र.-2, सीतामऊ में श्री राम उत्कृष्ट उ.मा.वि., सीतामऊ पब्लिक उ.मा.वि.और शा0 कन्या सरस कुवर उ.मा.वि. मल्हारगढ़ में शा0 कन्या उ.मा.वि. और शासकीय बालक पिपल्या स्टेशन उ.मा.वि., गरोठ में शासकीय कन्या उ.मा.वि. और मॉडल उ.मा.वि., भानपुरा में मॉडल उ.मा.वि. इन केन्द्रोंपर आयोजित होगी ।
==============
आओ सीतामऊ के गगन को करें ज्ञान के आकाशदीप से प्रज्ज्वलित
सीतामऊ (छोटी काशी) की पावन धरा पर आयोजित होने वाले सीतामऊ साहित्य महोत्सव के शुभारम्भ कार्यक्रम *आगाज़ 2025* के माध्यम से कार्यक्रम को आधिकारिक शुरुआत देने हेतु दिनांक 14.01.25 को *सेवा कुंज* मंदिर प्रांगण में शाम 5 बजे आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
=======
स्वदेशी जागरण मंच ने किया डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
प्रारंभ में स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि युवा अपनी दिशा सोच समझकर तय करे। उन्हें अपना आदर्श तार्किकता के साथ चुनने चाहिये।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक पं. दिलीप व्यास, विभाग सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, जिला संयोजक दिलीप चौधरी, जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख डॉ हेमंत नामदेव, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, तहसील सहसंयोजक जितेंद्र पाटीदार, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, नगर सहसंयोजक भरत ओझा नगर प्रचार प्रमुख उदित जैन अनमोल वाधवा सतीश बैरागी अंकित कोठारी आदि उपस्थित थे।