श्री माधव एकेडमी मंदसौर द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन
श्री माधव एकेडमी मंदसौर द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन
श्री माधव एकेडमी मंदसौर द्वारा 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम साबाखेडा में शोभायात्रा व पथसंचलन का आयोजन किया गया | जिसमे हॉस्टल के विद्यार्थी पूर्ण अनुशासित रूप से स्कूल बैंड का वादन करते हुए सम्मिलित हुए | पथसंचलन पाटीदार धर्मशाला से शुरू होकर विद्यालय तक पहुंचा जिसका ग्राम वासियों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया | विद्यार्थियों ने केसरिया वेश भूषा धारण कर संचलन में भाग लिया | शोभायात्रा व पथसंचलन में साबाखेडा ग्राम के पूर्व सरपंच श्री शंकरलाल जी पाटीदार, विद्यालय के डायरेक्टर श्री बालाराम गुप्ता, सचिव अंकित गुप्ता, निखिलेश गुप्ता, डॉ. दीपिका गुप्ता एवं विद्यालय संचालन समिति सदस्यों व शिक्षकों सहित साबाखेडा ग्राम के सभी अभिभावक सम्मिलित हुए |