बरखेड़ी मे बालराम (पटेल) कुमावत निज निवास स्थान पर सप्त दिवसीय शिवपूजन का हुआ समापन

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर- पिपलोदा तहसील के अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी में 5 जनवरी रविवार से 11 जनवरी शनिवार रोज दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन सात हजार के लगभग शिवलिंग का निर्माण किया गया है और रोज नित्य पांच घंटा पूजन के बाद शांयकाल में विसर्जन किया जाता है बालराम पटेल कुमावत बरखेड़ी के घर पर सप्त दिवसीय श्री पार्थिवेशवर शिवपूजन किया गया शनिवार को भोलेनाथ शिवलिंग जाप मत्रों से से पूजा अर्चना की इसके पश्चात अंतिम दिन भोलेनाथ शिवलिंग की महारथी कर प्रसादी वितरण की गई। यह आयोजन धीरेशानंद महाराज के मुखारविंद में एवं पंडित कमलेश दुबे पींगराला के आचार्यत्व हित में शिवपूजन जाप मंत्र किया गया एवं सप्त दिवसीय के अंतिम दिन बालराम कुमावत के घर पर भोलेनाथ शिवलिंग की महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई।