मंदसौरमध्यप्रदेश
जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ बढ़ रहे रोजगार के अवसर

सांसद सुधीर गुप्ता श्रीनगर में उद्योग संबंधी संसदीय स्थाई समिति के अध्ययन दौरे में सम्मिलित हुए
मंदसौर – मोदी सरकार का सपना हुआ सरकार अब जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ-साथ उद्योग स्थापित होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । युवाओं को रोजगार मिलेगा । इसी आशय को लेकर केंद्र सरकार की सांसदों की संसदीय स्थाई समिति और उद्योगों की स्थापना से संबंधित बैंक और अन्य मंत्रालयों के उच्च अधिकारियों ने श्रीनगर का दौरा कर उद्योग स्थापना की संभावनाओं और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बढ़ने पर समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू कश्मीर में उद्योग स्थापना एवं निष्पादन साथ ही सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर समिति ने अध्ययन किया। ज्ञात रहे कि मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक जम्मू कश्मीर में उद्योगों की स्थापना करना ताकि युवाओं को भटकाव से रोका जा सके और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाई जा सके और इसके लिए सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। इसी आशय को लेकर सरकार ने दो दिवसीय उद्योग स्थापना के कार्य एवं निष्पादन समीक्षा की बैठक की। बैठक में संसदीय समिति में मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी हिस्सा लिया और कहा की केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र में एक नए भारत का निर्माण कर रही है और जम्मू कश्मीर में उद्योगों की स्थापना वहां के विकास में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। यहां पर पर्यटन के साथ ही उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेगे। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर में उद्योग स्थापना के कार्य एवं निष्पादन की समीक्षा स्थानीय सूक्ष्म लघु उद्योग सघं, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक,यूनियन बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक ऑफ़ इंडिया, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, एमएसएमई मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, क्विक के प्रतिनिधि, एनएचपीसी लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन आफ इंडिया, इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ जम्मू कश्मीर के उच्चाधिकारी ने औद्योगिक विकास की वर्तमान स्थिति एवं संभावनाओं पर अध्ययन दौरे पर उपस्थिति दर्ज की।