समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जून 2024

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने कलेक्टर चोराहा क्षेत्र में किया 3 घंटे श्रमदान ,
नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच निरन्तर अभियान चला कर शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण का वातावरण बनाने हेतु दोनों संस्था के सदस्य 5 जुन से निरन्तर जल गंगा संवर्धन अभियान को जारी रखते हुए शहर में पोधा रोपण,बाग बगीचे, ग्रीन बेल्ट, नदी नाले, तालाबों की साफ-सफाई,जल संवर्धन के कार्यो में जुटी हुई हैं, दोनों संस्थाओं द्वारा नगरपालिका की सहभागिता में शनिवार दिनांक 22 जुन को प्रातः 7 से 10 बजे तक कलेक्टर चोराहा से संजीवनी वाटिका तक स्वच्छता एवं जल संवर्धन अभियान चलाया गया अभियान के तहत कलेक्टर चोराहा गेट के पास नाले की सफाई कर 2 ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित कर जल संवर्धन हेतु नाले की मिट्टी जे सी बी के माध्यम से बाहर निकाली गई, समीप ही संजीवनी वाटिका परिसर से गीला सुखा कचरा, प्लास्टिक, पोलेथिन थैलियां, पन्नी, कांच, फटे पुराने कपड़े कट्टे में एकत्रित किए एवं गीला,पतझड़ का कचरा खाद हेतु एकत्रित कर ढेर लगाए , संजीवनी वाटिका में भी 1 ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित किया गया जिसे नगरपालिका के कर्मचारीयों ने ट्राली में भरकर ट्रिचिगं ग्राउंड भोलियावास भेजा गया, अभियान में संस्था संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, कैप्टन आर सी बोरीवाल,राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव मनोहर सिंह चौहान,हरी धाकड़, के साथ ही नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, दरोगा दीपक सारसवाल, राधेश्याम खरारे, अशोक चौहान, लखन खरे, जितेन्द्र गौहर, नागेश अहीर आदि ने 3 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी स्वच्छता विकास अभियान संस्था के उपाध्यक्ष कैप्टन आर सी बोरीवाल ने दी है,
================
नीमच में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न
संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाराशर एवं कलेक्टर श्री जैन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर
सुव्यवस्थित परीक्षा कार्य का जायजा लिया
नीमच 23 जून 2024 जिला मुख्यालय नीमच पर रविवार 23 जून को मध्य प्रदेश राज्य सेवा
आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा तीन केंद्रों पर पारदर्शी तरीके से
सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई। मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग के संभागीय पर्यवेक्षक
श्री प्रभात पाराशर एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच स्थित सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
कर कर सुबह स्थित परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाराशर एवं कलेक्टर श्री जैन ने शासकीय कन्या उमावि कोठी
स्कूल नीमच सिटी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच एवं श्री
सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुचारू
शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित परीक्षा कार्य का जायजा लिया। पर्यवेक्षक श्री प्रभात पाराशर एवं
कलेक्टर श्री जैन ने इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। संभागीय
पर्यवेक्षक श्री पाराशर ने कहा कि परीक्षा केंद्र के भीतर कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
लेकर नहीं जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री
किरण आंजना एवं सुश्री रश्मि श्रीवास्तव ,परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।
================
विधायक श्री परिहार एवं जि.प.अध्यक्ष श्री चौहान ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
कलेक्टर ने भी अपने हाथों से बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
नीमच 23 जून 2024, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
आयोजित किया गया। नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह
चौहान एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर स्थित पोलियो बूथ पर अपने हाथों
से बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि सभी शासकीय अस्पतालों में सरकार ने
विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा एवं बचाव के लिए टीकों की व्यवस्था की है। जिले को पोलियो मुक्त रखना
है, तो बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाना जरूरी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह
चौहान ने कहा कि पोलियो खुराक पीने से एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, यदि एक भी बच्चा छूटा, तो
सुरक्षा तो चक्र टूटा।
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद
,सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटील, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया, एसडीएम सुश्री प्रीति
संघवी,बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, श्री चंद्रपालसिंह राठौर, वैक्सीन मैनेजर श्री विजय बड़ोने, भी उपस्थित
थे।
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ट्रामा सेंटर जिला
चिकित्सालय नीमच स्कूल भवन कनावटी, पंचायत भवन कनावटी प्रताप नगर कनावटी स्थित पोलियो
बूथ का निरीक्षण कर बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाई और पल्स पोलियो टीकाकरण
अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन ने प्रताप नगर कनावटी, चंगेरा एवं डूगलावदा के पोलियो बूथ का निरीक्षण कर
पल्स पोलियो अभियान की प्रगति का जायजा लिया और इन गांवों में कलेक्टर ने डॉक्टर दिनेश प्रसाद
एवं डॉ प्रवीण पांचाल के साथ गली मोहल्ले का भ्रमण कर अभिभावकों को बूथ पर ले जाकर अपने बच्चों
को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की समझाइश दी।
उल्लेखनीय है, कि नीमच जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस रविवार 23
जून को 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख छह हजार बच्चों को 802 पोलियो बूथों पर पल्स पोलियो
टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए 1604 कर्मचारियों को वैक्सीनेटर नियुक्त किया गया है।
अभियान के पर्यवेक्षण के लिए 107 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिले में 21 ट्रांजिट बूथ एवं 18
मोबाइल टीमें भी लगाई गई है। प्रथम दिन रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक
पिलाई जा रही है वहीं 24 और 25 जून को टीकाकरण दल के कर्मचारी घर-घर जाकर पोलियो खुराक पीने
से शेष रहे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोलियो की खुराक पिलवाएंगे।
नीमच। नीमच विधानसभा अन्तर्गत निर्माणाधीन सडकों की प्रगति को लेकर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में विधायक श्री परिहार ने सडकों के सौन्दर्यीकरण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री एमएस चौहान, लोकनिर्माण विभाग अधिकारी पंकज खराडी को आवष्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री परिहार ने जीरन से पिराना, चीताखेडा से रमावली, नीमच से चीताखेडा सडकों पर हो रहे गड्ढों को भरकर सौन्दर्यीकरण के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में प्रगतिरत मार्गों जीरन-मल्हारगढ मार्ग से धोकलखेडा डामरीकरण कार्य, नवलपुरा सरजना उमाहेडा से आमलीखेडा, झालरी से भादवामाता, चेनपुरा से घसुण्डी बामनी आदि मार्गों की प्रगति पर चर्चा कर उन्हें यथाषीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही कराडिया महाराज से केरी आम्बा मार्ग व राबडिया से ग्वालदेविया मार्ग की प्रगति पर चर्चा शेष बचे स्थान पर सीमेंट क्रांकीट करने, नीमच बायापास (शाकम्बरी माता द्वार) मार्ग से जमुनियाखुर्द , भाटखेडा डुंगलावदा से रावतखेडा, भाटखेडा डुंगलावदा से दुलाखेडा, भाटखेडा डुंगलावदा से चौथखेडा, सडको की प्रगति की जानकारी व मार्ग अतंर्गत बची हुई साइडो को भरने, निर्माणाधीन मार्गो दुलाखेडा 60 मीटर, चौथखेडा मार्ग 100 मीटर बढाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
विधायक श्री परिहार ने अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की मंशा अनुसार कार्य करने एवं क्षेत्र की वंचित सडको की मांग अनुरूप प्राक्कलन बनाने के निर्देश भी दिए जिससे शासन स्वीकृति जल्द ही दिलवाई जा सके।